BREAKING:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में “हिंदी पत्रकारिता दिवस” के अवसर पर  पत्रकारों को किया गया सम्मानित….

IMG-20240530-WA1540.jpg

भिलाई नगर 30 मई 2024:-   श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 30 मई  को हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पत्रकारों के द्वारा की जा रही भूमिका की सराहना के साथ-साथ हिंदी जगत में पत्रकारिता के महत्व से अवगत कराना भी था

इस अवसर पर स्वागत भाषण में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी इन पत्रकारों के ऋणी है क्योंकि यह हमें समय समय पर समाज में हो रही घटनाओं से न केवल अवगत कराते हैं अपितु इनके कारण लोगों को न्याय मिलने में और नई-नई जानकारी प्राप्त करने में भी सहायता मिलती है पत्रकारों की भूमिका आदिकाल से चली आ रही है।

अगर पुराने परिपेक्ष में देखा जाए तो नारद मुनि को प्रथम पत्रकार की संज्ञा दी जा सकती है क्योंकि वे जगत की सभी खबरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का कार्य करते थे समय बीतता गया और पत्रकारिता का स्वरूप निखरता गया और आज यह प्रिंट मीडिया से विकसित होकर अन्य कई रूपों में जैसे की इ न्यूज़ ट्विटर फेसबुक जैसे बहुत से स्वरूप में निखरता गया है

इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण वहां पर उपस्थित सभी पत्रकार थे जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे इन पत्रकारों का स्वागत डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा डॉक्टर सोनिया बजाज डॉक्टर प्रीति श्रीवास्तव उज्जवला भोंसले कुमारी रचना तिवारी डॉ राहुल मैंने ठाकुर देवराज सिंह तथा अन्य सभी प्राध्यापकों के द्वारा किया गया कामना साहू के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया जो पत्रकारिता के विभिन्न रूप एवं आयामों को प्रदर्शित करता था इसके पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा सभागार में उपस्थित सभी पत्रकारों से सवाल साक्षात्कार लिया गया

जैसे किसी हाई-प्रोफाइल या संवेदनशील स्टोरी पर काम करते समय आप तनाव या दबाव को कैसे संभालते हैं? आप किसी ऐसे व्यक्ति का साक्षात्कार कैसे करेंगे जो जानकारी साझा करने में हिचकिचाता हो या अनिच्छुक हो? आज समाचार और मीडिया उद्योग के सामने कौन सी चुनौतियाँ हैं? इत्यादि इन सभी प्रश्नों का उत्तर  अरविंद सिंह  दीपक रंजन दास एवं अन्य उपस्थित पत्रकारों के द्वारा बेबाकी से दिया गया  अरविंद सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा की पत्रकार सदैव हीं निडर रहा है इसलिए वह कभी भी किसी खबर को छुपाने की या गलत बताने की कोशिश नहीं करता

  दीपक रंजन दास ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा की हिंदी सबसे सुंदर और सरल भाषा है हमें अपने बोलचाल व्यवहार से लेकर लिखने पढ़ने और अपनी भावनाएं व्यक्त करने में इसका प्रयोग करना चाहिए कभी भी हिंदी को और स्पष्ट या गलत रूप में ना बोले इसके व्याकरण पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के महत्व को समझाया की किस प्रकार हिंदी हमारे हृदय की सबसे सुंदर और स्पष्ट भावनाओं को व्यक्त करने वाली माध्यम है ।

सभी पत्रकारों ने विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत नाटक की भूरी भूरी प्रशंसा की और विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आने हेतु प्रेरित किया पत्रकारिता के उद्भव से वर्तमान तक के सफर में एक सारगर्भित दृष्टि डालते हुए महाविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अंत में सभी उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी वर्मा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को आयोजित करने में कुमारी रचना तिवारी गौरव चौहान तथा उज्जवला भोसले का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे.


scroll to top