ब्रेकिंग :- मिराज सिनेमा परिसर की अन्य दुकाने सील…BSP प्रवर्तन निदेशालय की अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई…

Enforcement-Activity-2.jpg

भिलाईनगर 28 दिसंबर 2023 :- संपदा न्यायालय द्वारा जारी डिक्री आदेश के आधार पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 27 दिसम्बर, 2023 को टाउनशिप क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बेदखली अभियान चलाया गया। इसके तहत बीएसपी भूमि पर सुरेश कोठारी, पुत्र स्व. आसकरण कोठारी तथा अंजय सुराणा पुत्र स्व. फूलचंद सुराणा द्वारा निर्मित अवैध कब्जों को हटाया गया। 28 दिसम्बर, 2023 को मिराज सिनेमा के ही शेष क्षेत्र 8400 स्कवायर फीट पर स्थित परिसर एवं दुकानों को सील किया गया है।

इससे पूर्व भी संपदा न्यायालय के आदेश पर 4 फरवरी 2023 को 23100 स्कवायर फीट में मिराज सिनेमा पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया था। पूर्व की यह कार्यवाही मिराज सिनेमा के एक लीज के हिस्से पर की गई थी। आज की गई कार्यवाही मिराज सिनेमा के शेष दूसरी लीज के हिस्से पर की गई।

कार्यवाही के दौरान कब्जाधारियों को परिसर से बेदखल कर परिसर को यथावत स्थिति में ही में सील किया गया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जप्ती नही बनायी गयी है तथा कार्यवाही के दौरान उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया। उपरोक्त प्रकरण में किसी भी न्यायालय से कोई रिलीफ या स्टे नहीं प्राप्त हुआ है।

भिलाई स्टील प्लांट की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट टीम ने गुरुवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। निगम, बीएसपी और पुलिस की टीम ने सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा के दूसरे पार्ट को भी सील कर दिया है। इससे पहले बीएसपी टीम ने इसी सिनेमा हाल के पहले पार्ट को सील किया था, जिसमें टॉकीज और जिम सेंटर शामिल था।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग निवासी रजत सुराना ने मिराज सिनेमा 31300 वर्ग फिट की जमीन को व्यवसायिक उपयोग के लिए भिलाई स्टील प्लांट से लीज पर लिया था। जिसका समय पर भुगतान नहीं किया। इससे बीएसपी ने उसके खिलाफ संपदा न्यायालय केस चलाया। संपदा न्यायालय डिक्री पास होने के बाद टीम गुरुवार दोपहर को मिराज सिनेमा को सील करने पहुंची।

भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि/परिसर पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही भूमि अनुभाग के सर्वेक्षक  द्वारा चिन्हांकन के पश्चात की जाती है। कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), भिलाई नगर पालिक निगम, पुलिस प्रशासन, कोतवाली थाना के टीआई मनोज प्रजापति,

 कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्यामलाल साहू, ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा भूमि अनुभाग, शॉप अनुभाग से अधिकारी व कर्मचारी, कार्यवाही में उपयोगी एंबुलेंस, जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 150 लोगों की टीम शामिल थी। 

बीएसपी भूमि/परिसर पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्यवाही पुलिस बल थाना कोतवाली एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट माननीय श्यामलाल साहू की उपस्थिति में की गयी। पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।

इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर 150 लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस और अन्य सामान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।

इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर 150 लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस और अन्य सामान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।

इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर 150 लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस और अन्य सामान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।

इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर 150 लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस और अन्य सामान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो बीएसपी इस जमीन का नया ऑक्शन कर सकती है।

इस कार्रवाई के दौरान भिलाई नगर निगम, बीएसपी और दुर्ग पुलिस को मिलकर 150 लोगों से अधिक की टीम मौजूद थी। टीम कार्रवाई के लिए जेसीबी, एंबुलेंस और अन्य सामान लेकर पहुंची थी।

7 करोड़ नहीं पटाया तो होगा ऑक्शन

बीएसपी के एक अधिकारी ने बताया कि मिराज सिनेमा के लीज धारकों के खिलाफ पहले पार्ट का 6.92 करोड़ रुपए और दूसरे पार्ट का एक करोड़ रुपए देनदारी बकाया है। इसलिए इस संपत्ति को सील कर दिया गया है। लीज धारक ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। अब यदि वो बकाया राशि का भुग


scroll to top