ब्रेकिंग:-  गरियाबंद में नक्सली मुठभेड़  मारे गए 16 में से 12 नक्सलियों की हुई शिनाख्त… छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश द्वारा 3 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित… सेन्ट्रल कमेटी मेंबर चलपती उर्फ जयराम का शव परिवार को किया जा रहा है सुपुर्द…

IMG-20250123-WA0749.jpg

गरियाबंद 23 जनवरी 2025:- गरियाबंद जिला में  20  से 23 जनवरी.2025 तक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे माओवादियों की शिनाख्तगी मुठभेड़ में मारे गए कुल 16 नक्सली में से 12 कि गयी शिनाख्तगी। इन 12 माओवादी पर छ.ग., उडीसा, आंध्रप्रदेश राज्य शासन द्वारा 03 करोड़ से अधिक का ईनाम घोषित।

मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी मेम्बर चलपति उर्फ जयराम एवं 02 स्टेट कमेटी मेम्बर सत्यम गावड़े और जयराम उर्फ गुड्डू, आलोक उर्फ मुन्ना, शंकर, कलमू देवे उर्फ कल्ला, मंजू, रिंकी, सुखराम, रामे ओयम (महिला), जैनी उर्फ मासे मुचाकी, मन्नू मारा गया।चलपति के परिवार को शव किया जा रहा है सुपर्द ।


scroll to top