भिलाई नगर 30 मार्च 2024 :- डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के पियूष जोशी (इकोनॉमिक्स के फैक्ल्टी) को MATS University द्वारा Ph.D. की उपाधि प्रदान किया गया।
पीयूष जोशी को Mats University द्वारा वाणिज्य में Ph.D. की उपाधि प्रदान की गई उनके रिसर्च का टॉपिक “रॉक ऑफ भिलाई स्टील प्लांट और इट्स इम्पैक्ट ऑन इकोनोमिक्स ग्रांट, विथ स्पेशल रिफेरेन्स टू दुर्ग डिस्ट्रीक्ट (2008-2018)” था।
इस से पहले पियूष जोशी ने लॉगेस्ट टीचिंग सेसन में गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके है। यह निरंतर 10 वर्ष से संस्था से जुड़े है। पियूष जोशी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों एवं अपने दोस्तों को देते है। बसना महासमुंद के मूल निवासी वर्तमान में प्रगति नगर रिसाली निवासी पीयूष जोशी के पिता राकेश कुमार जोशी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक है, इनकी माता श्रीमति नीलम जोशी एक सफल गृहणी है।
उनके इस उपलब्धि के लिए डॉ संतोष राय, डॉ मिठ्ठू, सी.ए प्रवीण बाफना, सी.ए केतन ठक्कर, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, मिस अविनाश कौर, ई.आर. अमित बाफना, द्वारा बधाई दी गई ।