लखनऊ 27 अक्टूबर 2024:- अभा क्षत्रिय महासभा के महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव एवं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है।
एडवोकेट रीना एन सिंह ने अपने पत्र में लिखा था कि वर्तमान परिवेश में राजनीतिक दलों के द्वारा जिस तरह से क्षत्रिय समाज के इतिहास का विकृतीकरण किया जा रहा है उसको लेकर क्षत्रिय समाज में चिंता है, रीना एन सिंह ने लिखा था कि क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन से क्षत्रिय समाज के रीति-रिवाजों व मूल्यों का संरक्षण किया जा सकेगा इसके अलावा इससे अखंड भारत की समृद्ध विरासत को भी संजोने में मदद मिलेगी।
एडवोकेट रीना एन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनको प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि क्षत्रिय समाज के त्याग, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए उस पत्र की मांग के आधार पर केंद्र सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय के एक अपर निदेशक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की गई है।