बिलासपुर 17 फरवरी 2023 :! न्याय धानी के थानों में दो से तीन साल तक जमे टीआई से लेकर कांस्टेबल तक बदले जाएंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने राजपत्रित अधिकारियों से ऐसे लोगों की सूची मंगाई हैं जो इस दायरे में आते हैं। सूची तीन स्तर की होगी । पहले तीन साल फिर ढाई साल व उसके बाद दो साल वाले शामिल होंगे। एसपी ने ऐसे लोगों की पांच बार की पदस्थापना सूची भी मंगाई है ताकि फेरबदल के दौरान उन्हें उन थानों में न भेजा जा सके जिनमें रह चुके हैं। नए एसपी संतोष कुमार सिंह ने आते ही इसके संकेत दे दिए थे। अब उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को ऐसे टीआई से लेकर कांस्टेबल तक को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह भी तैयार होने लगा है।
पुलिस की कार्यप्रणाली चुस्त-दुरुस्त रखना जरूरी
पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने Steel City online से चर्चा करते हुए कहां की न्याय धानी बिलासपुर में चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीआई से लेकर कांस्टेबल तक की पदस्थापना खंगाली जा रही है सभी थानेदारों की पांच बार की पदस्थापना देखी जाएगी। इसके लिए उन्हें उन थानों में भेजा जाएगा, जहां वे रहे न हों। इससे जहां पुलिस की कार्यप्रणाली चुस्त दुरूस्त रहती है और पुलिसकर्मी रिचार्ज भी होते रहते हैं। बावजूद उसके पिछले कई सालों से इस पर ध्यान नहीं दिया गया है।
– संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर