सीबीआई की टीम ने बालाजी नगर ज़ोन 02 खुर्सीपार में विधायक प्रतिनिधि भोलू श्रीवास्तव से की पूछताछ


भिलाई नगर, 03 अप्रैल 2025:- बहुचर्चित महादेव मामले में सीबीआई की 02 सदस्यी टीम पूछताछ करने के लिए जोन 2 खुर्सीपार बालाजी नगर में विधायक प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर पर पहुंची महादेव मामले से संबंधित कुछ पूछताछ के उपरांत सीबीआई की 02 सदस्यी टीम पुलिस के साथ वापस लौट गई इस दौरान सीबीआई ने भोलू श्रीवास्तव से 6 -7 मुद्दों पर पूछताछ किया सूत्रों के अनुसार कई प्रश्नों पर भोलू श्रीवास्तव ने कहा मुझे जानकारी नहीं है।


आपको बता दें कि आज सुबह सीबीआई टीम एक मामले की जांच में भिलाई खुर्सीपार स्थित राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव के घर दल बल के साथ पहुंची। इस दौरान टीम ने भोलू श्रीवास्तव से कुछ मुद्दों पर चर्चा की कुछ व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की सीबीआई की टीम ने भोलू श्रीवास्तव से व्यक्ति विशेष के संबंध में पूछताछ किया भोलू ने स्वीकार किया कि वह मेरा दोस्त है मित्र है कुछ और मुद्दों पर पूछताछ के दौरान भोलू श्रीवास्तव ने जानकारी होने से इनकार किया इस दौरान सीबीआई की टीम ने बोलो श्रीवास्तव के घर की फोटोग्राफी भी की तथा जानकारी लिया कि घर में कौन-कौन रहता है परिवार के सदस्यों के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
महादेव सट्टा एप से तार जुड़े होने की आशंका में गुरुवार को सीबीआई की टीम खुर्सीपार इलाके में पहुंची। टीम ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव (भोलू) से करीब 15 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान महादेव एप के प्रमुख प्रमोटर्स से संबंधों की भी जानकारी ली। इसके साथ टीम ने कई बिल्डर्स के साथ प्रापर्टी में पार्टनरशिप को लेकर भी पूछा। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ बिल्डर के साथ पार्टनरशिप को लेकर खास तौर पर सवाल किए गए। टीम को राकेश ने बताया कि वह जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। उसका महादेव एप के प्रमोटर्स से कोई संबंध नहीं है। सीबीआई ने राकेश से उससे निवेश और व्यवसाय से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इसके बाद टीम लौट गई। इधर, सीबीआई की टीम ने नए सिरे से जिले के अलग-अलग थानों में महादेव एप को लेकर हुई एफआईआर की पूरी जानकारी मांगी है।


ज्ञातव्य हो कि राकेश उर्फ भोलू श्रीवास्तव भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का नगर पालिक निगम भिलाई में प्रतिनिधि है तथा वह भिलाई निगम की सामान्य सभा, बजट बैठक और अन्य कार्यों में विधायक प्रतिनिधि के रुप में शामिल होते रहे है। आज पुलिस टीम के साथ पहुंची सीबीआई को देख कर आस पास हड़कंप सी मच गई।
आपको बता दें कि सीबीआई महादेव आनलाईन सट्टा मामले में हाल ही में लगभग 60 ठिकानों पर एक साथ पहुंची थी। इस मामले में पूछताछ के आधार पर मिले इनपुट पर जांच तेज हो चली है।


महादेव सट्टा ऐप घोटाले में अब CBI की अगली बड़ी कार्रवाई की तैयारी
राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह की विशेष रिपोर्ट में यह सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है कि CBI अब छत्तीसगढ़ के शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर “अनुपातहीन संपत्ति” (Disproportionate Assets – DA) का अलग से आपराधिक मामला दर्ज करने जा रही है।
CBI का न्यायिक अभियोजन प्रभाग (Directorate of Prosecution) इन सभी दस्तावेज़ों, संपत्ति घोषणाओं (IPRs), कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और डिजिटल मेटाडेटा की विधिसम्मत जांच कर रहा है। एक बार कानूनी समीक्षा पूर्ण होते ही DA के तहत अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर दी जाएगी।
72 घंटे तक लापता रहे ASP अभिषेक माहेश्वरी, जो 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा (SPS) अधिकारी हैं, हाल ही में रायपुर स्थित एक पुलिस गेस्ट हाउस में CBI के जांच दल के समक्ष पेश हुए। CBI के जांच अधिकारियों ने उनसे BNSS की धारा 180 के तहत औपचारिक बयान दर्ज किया है। इस पूछताछ के बाद जांच की दिशा में नए सुराग मिले हैं।


