ब्रेकिंग :- राजीव चौबे विश्व हिंदू परिषद भिलाई नगर के अध्यक्ष बने…. हर मंगलवार को मंदिरों में हनुमान चालीसा वह शनिवार को होगा सुंदरकांड का पाठ …… चौबे… विश्व हिंदू परिषद ने शुरू की तैयारी…..

IMG-20230728-WA0199.jpg

भिलाई नगर 28 जुलाई 2023 :- स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित के अध्यक्ष राजीव चौबे को विश्व हिंदू परिषद भिलाई नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है अध्यक्ष नियुक्त होने के उपरांत पत्रकार साथियों से चर्चा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् भिलाई नगर के नव नियुक्त अध्यक्ष ने अपनी नियुक्ति उपरांत चर्चा में भावी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिरों को हिन्दू समाज के सशक्तिकरण एवं एकत्रीकरण का माध्यम, बनाया जायेगा। हिन्दू समाज में मंदिर हमेश से ही धार्मिक आस्था के केंद्र रहे हैं किन्तु भविष्य में मंदिरों को आस्था के साथ साथ एकत्रीकरण शक्ति और समाधान के भी केंद्र होंगे।

इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु भिलाई नगर विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा भिलाई के समस्त मंदिरों को सूचीबद्ध करते हुए मंदिर के पुजारियों अर्चकों को संगठित कर मंदिरों में प्रत्येक मंगलवार की संध्या हनुमान चालीसा पाठ के साथ महा आरती तथा प्रत्येक शनिवार की संध्या सुन्दर काण्ड के पाठ को सुनिश्चित कर इसमें अधिक से अधिक एकत्रीकरण के प्रयास किये जायेंगे।

इसके लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे भिलाई के समस्त मंदिरों के पुजारियों, कर्मकाण्डी पंडितों, कथा वाचकों एवं यज्ञाचार्यो का सम्मलेन आयोजित किया जायेगा। युवाओं में जाग्रति लाने हेतु

महाविद्यालयीन छात्रों के लिए सेमिनारों और वाद विवाद प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जायेगा । सड़क दुर्घटना- में होने वाली गोधन की क्षति को रोकने जन सहयोग से गोवंश को रेडियम कॉलर पहनाने का कार्य किया जायेगा

हिन्दू मंदिरों को शासकीय नियंत्रण के मुक्त कर पूर्ण स्वायत्ता प्रदान करने की दिशा में जमीनी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा । विश्व हिन्दू परिषद् छत्तीसगढ़ प्रान्त के आगामी कार्यक्रमों में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदातों को जागृत करने

, पूरे हिन्दुस्थान के चार लाख मंदिरों को शासकीय नियंत्रण से मुक्त करने और वक्फ बोर्ड कानून को समाप्त करने के उद्देश्य से 10 सितम्बर को जगदलपुर में और 24 सितम्बर को बिलासपुर साधु संतों और पूजकअर्चकों महासम्मलेन का आयोजन किया गया है।

बेसहारा गोवंश को रेडियम कालर पहनाएंगे

सड़क दुर्घटना में होने वाली गोधन की क्षति को रोकने जन सहयोग से गोवंश को रेडियम कालर पहनाने का कार्य किया जायेगा। हिंदू मंदिरों को शासकीय नियंत्रण के मुक्त कर पूर्ण स्वायत्ता प्रदान करने की दिशा में जमीनी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा । विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के आगामी कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागृत करने, पूरे हिंदूस्तान के चार लाख मंदिरों को शासकीय नियंत्रण से मुक्त करने और वक्फ बोर्ड कानून को समाप्त करने के उद्देश्य से 10 सितंबर को जगदलपुर में और 24 सितंबर को बिलासपुर साधु संतों और पूजक अर्चकों के महासम्मलेन का आयोजन किया गया है ।


scroll to top