रायपुर 03 अप्रैल 2025:- छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले निगम मंडलों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। सरकार की तरफ से 35 मंडल-निगमों में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नाम तय कर दिए गए हैं। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय को सरकार ने छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वही आयोग एवं मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में कोरबा को प्राथमिकता नहीं दी गई है। वही आयोग में चार महिलाओं को भी स्थान दिया गया है।



सूची जारी होते ही दिखी नाराजगी
निगम मंडल की सूची जारी होते ही नाराजगी भी दिखी है। Bjp नेता गौरीशंकर श्रीवास ने खुद को मिले हुए पद पर तंज कसा है। गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पोस्ट में नाराजगी जताई है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ है ! इसलिए पद स्वीकार नहीं! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ । बता दें कि गौरीशंकर श्रीवास को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है।



दरअसल सेन समाज से मोना सेन को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। गौरीशंकर श्रीवास को उपाध्यक्ष पद दिए जाने से उन्हें यह नियुक्ति आहत कर गई है नतीजतन उन्होंने पद स्वीकारने से पूर्व ही त्याग दिया है। श्रीवास वर्तमान में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।


“आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में गौरीशंकर श्रीवास रायपुर से भाजपा टिकट के दावेदार भी रहे हैं। इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी भी रहे हैं।


प्रदेश सरकार ने राजधानी रायपुर निवासी सुश्री मोना सेन को आगामी आदेश पर्यन्त छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष मनोनीत किया है। समाज कल्याण विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।


