ब्रेकिंग: – भिलाई नगर सब  डिविजन में प्रतिबंधात्मक लघु अधिनियम एवं वारंट तामील कार्यवाही में…..

IMG_20240330_222908.jpg

भिलाई नगर 30 मार्च 2024:-  भिलाई नगर सबडिवीजन में पुलिस ने 15  से 30 मार्च तक एक पखवाड़े  पुलिस ने प्रतिबंधात्मक बरन तमिल लघु अधिनियम आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक, राम गोपाल गर्ग , पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाईनगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में भिलाईनगर अनुविभाग के थाना भिलाईनगर, भिलाई भट्ठी, नेवई, सुपेला एवं वैशालीनगर चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत धारा-110 जा. फौ. के तहत 21 कार्यवाही, धारा- 151 जा.फौ. के तहत 66 कार्यवाही धारा-107,116 (3) जा. फौ. के तहत 215 कार्यवाही धारा – 145 जा.फौ. के तहत 01 कार्यवाही इसी प्रकार लघु अधिनियम के अन्तर्गत आर्म्स एक्ट के तहत 04 कार्यवाही, आबकारी एक्ट के तहत 35 कार्यवाही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल-159 में कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार कुल 80 स्थायी वारंट, कुल-96 गिरफ्तारी वांरट तामील किया गया है।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्थायी वारंट तामील करने, मादक पदार्थों की जप्ती कार्यवाही करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने, लघु अधिनियम का कार्यवाही करने, थाना क्षेत्र के गुंडा, निगरानी बदमाशो की चेकिग पेट्रोलिग एवं रात्रि गस्त में तेजी लाने एवं अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।


scroll to top