ब्रेकिंग:- सेवानिवृत्त IPS संजय पिल्ले को मिली संविदा नियुक्ति… 31 जुलाई को ही डीजी जेल से हुए थे रिटायरमेंट…

IMG_20230828_231245.jpg

रायपुर 28 अगस्त 2023। सेवानिवृत्त आईपीएस संजय पिल्ले को सरकार ने संविदा नियुक्ति दे दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद मंत्रालय से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। पीएचक्यू में ओएसडी के पद पर संविदा नियुक्ति देते हुए सरकार ने उन्हें जेल एवं सुधारात्मक सेवा का डीजी बनाया गया है। 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने से पहले पिल्ले इसी पद पर पदस्थ थे।

बाता दें कि पिल्ले छत्तीसगढ़ राज्य कैडर के 1988 बैच के आईपीएस हैं। पिल्ले की पत्नी रेण पिल्ले आईएएस हैं। उनका अक्षय पिल्ले भी आईएएस हैं। यूपीएससी 2021 परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल करने वाले अक्षय ओडिशा कैडर में हैं।

संविदा नियुक्ति पाने वाले पिल्ले राज्य के दूसरे आईपीएस हैं। इससे पहले सरकार ने इसी वर्ष रिटायर हुए पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को भी संविदा नियुक्ति दी है। उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी बनाते हुए एसीबी – ईओडब्लू की जिम्मेदारी दी गई है।


scroll to top