रेत माफिया ने सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला मौके पर ही मौत…. सरगुजा रेंज के आईजी ने सनवाल थाना प्रभारी को किया सस्पेंड…

बलरामपुर 12 मई 2025:- रेत माफिया ने आरक्षक को कुचला, अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर खनन माफिया का हमला बलरामपुर- रामानुजगंज जिले के लिब्रा घाट में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचे वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम पर माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया। आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हादसे में आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। कुछ संदेही लोगों को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में लिया है, ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है जो फरार बताया जाता है पुलिस के अनुसार रेट माफिया और ट्रैक्टर चालक झारखंड के बताए जाते हैं सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा ने इस मामले में सनवाल के थाना प्रभारी दिव्याकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है , घटना रविवार – सोमवार की रात्रि 12:30 बजे के करीब की बताई जाती है। इस घटना में आरक्षक शिव भजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात कन्हर नदी से रेत तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक शिव बच्चन सिंह की रेत लोड ट्रैक्टर के टक्कर से मौत हो गई।

बलरामपुर जिले में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं। सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम धौली में कन्हर नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन और तस्करी की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची जहां नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन किया
बलरामपुर में रेत माफियाओं द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया घटना रविवार की रात 12:30 बजे के करीब की बताई जाती है, इस मामले में सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने बड़ा एक्शन लिया है। सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को और एक सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है।
बलरामपुर जिले में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं।
सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम धौली में कन्हर नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन और तस्करी की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची जहां नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जब आरक्षक शिव बच्चन ने रेत लोड वाहन को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई मृतक पुलिस आरक्षक धमनी गांव के रहने वाले थे जो करीब दो साल से सनावल थाना में पदस्थ थे।