भिलाई नगर 20 फरवरी 2023:! सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास व हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पैतृक निवास में टीम के साथ अचानक दबिश दे दी जब तक परिजन कुछ समझ पाते सीआरपीएफ के जवानों के साथ प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बंगलो में प्रवेश कर गए इस कार्यवाही की शहर में भनक लगते ही विधायक देवेंद्र यादव के समर्थक उनके सेक्टर 5 स्थित निवास पर इकट्ठा होने लगे और दोपहर 11:00 बजे के बाद विधायक समर्थक निवास के सामने धरने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ व प्रवर्तन निदेशालय एवं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे
भीड़ बढ़ती देख अधिकारियों ने जिले के पुलिस कप्तान डा. अभिषेक पल्लव को इसकी सूचना दी पल्लव पुलिस टीम के साथ विधायक निवास पहुंचे अंदर जाकर इंफोर्समेंट निदेशालय के अधिकारियों से चर्चा की अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विधायक समर्थक जो नारेबाजी कर रहे हैं करें निवास से 5 फीट दूर रहें नियमों के तहत पुलिस अधीक्षक ने भी निवास से बाहर निकलकर समर्थकों को विधायक निवास से 5 फीट पीछे हटने को कहा विधायकों समर्थकों की नारेबाजी लगातार जारी है समर्थकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है महापौर नीरज पाल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर एनएसयूआई के पदाधिकारी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एमआईसी सदस्य निगम पार्षद भारी संख्या में विधायक निवास के सामने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं
आपको बता दें कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित राज्य में 09 अलग-अलग लोगों के यहां ईडी की रेड पड़ी है। ईडी की टीम सुबह 6 बजे से विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास और उनके भाई और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव के हाउसिंह बोर्ड स्थित आवास में जमी हुई है। ईडी के अधिकारी अंदर जांच कर रहे हैं और किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।
विधायक के घर में ईडी रेड की सूचना मिलते ही उनके निवास में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद और अन्य नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान किसी को भी बंगले के अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे सभी कार्यकर्ता बंगले के मुख्य गेट के बाहर ही ढोलक, मजीरा और झांझ लेकर बैठ गए हैं।
बंगले को पुलिस ने घेरा, एसपी भी पहुंचे
ईडी की टीम जहां देवेंद्र यादव के बंगले के अंदर जमी है तो वहीं दुर्ग पुलिस ने पूरे बंगले को बाहर से घेर लिया है। दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव खुद वहां पहुंचे। विधायक समर्थक अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी सीआरपीएफ के जवानों ने अंदर नहीं जाने दिया। कार्रवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अंदर हैं। ईडी के अधिकारी उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं।,
डा. अभिषेक पल्लव ने Steel City online को बताया कि ईडी टीम ने फोर्स के लिए सम्पर्क किया। मैंने स्वयं ईडी छापा स्थल पहुंच निरीक्षण करने के बाद सीएसपी भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा के नेतृत्व में बल भेजा है। एसपी ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है, कांग्रेस समर्थित लोग बड़ी संख्या में वहां मौजूद हैं, वो भी अपना काम कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखना जिला पुलिस की जिम्मेदारी है, इसलिए स्थल निरीक्षण अनुरूप आवश्यकता अनुसार फोर्स भेज दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है ।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में 24 फरवरी से कांग्रेस के अधिवेशन के शुरू होने के पूर्व ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह-सुबह कई स्थानों पर दबिश देकर कांग्रेसी खेमे में हलचल मचा दी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव किया अलावा बिलाईगढ़ के विधायक चंद्र देव राय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंत्री धर्मेंद्र यादव कर्माकर निगम के अध्यक्ष सनी अग्रवाल कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल के भाई उद्योगपति अशोक अग्रवाल के,विशाखापट्टनम स्थित निवास और फैक्ट्री में भी छापे की कार्यवाही की जानकारी मिल रही है