ब्रेकिंग :- दामाद पर पारिवारिक विवाद को लेकर प्राण घातक हमला करने वाले फरार भाजपा नेता रणजीत सिंह बड़े भाई के साथ गिरफ्तार गये जेल….. भट्टी थाना पुलिस की कार्यवाही….

IMG_20240302_225906.jpg

भिलाईनगर 2 मार्च 2024 :- तलवार एवं बांस के डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही ।धारा 307 भादवि के फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।आरोपीगणों द्वारा अपने दामाद को पारिवारिक विवाद की बात पर हत्या करने की नियत से किया गया था मारपीट ।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डण्डा किया गया जप्त।

पुलिस अधीक्षक  दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर  अभिषेक झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई भट्टी क्षेत्रांतर्गत में मारपीट संबधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण के प्रार्थी/मुतजरर रजत प्रताप सिंह पिता कैलाश सिंह 29 वर्ष पता क्वाटर नंबर 08वी, सड़क 31, सेक्टर 04 भिलाई थाना

भिलाई भट्टी जिला दुर्ग को  01/02/2024 के 15:30 बजे सड़क 29 सेक्टर 04 भिलाई में आरोपीगण

(1) रंजीत सिंह (2) रणवीर सिंह (3) जयकिशोर सिंह उर्फ चिन्टू निवासी 06B सड़क 19ए, सेक्टर 05 भिलाई के द्वारा पारिवारिक विवाद को

लेकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे का तलवार एवं डण्डा से सिर, कंधा, पैर में मारकर चोट पहुँचाने की

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी / मुतजरर के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया।

दिनांक 19/02/2024 को प्रकरण के सह अभियुक्त जय किशोर सिंह उर्फ चिन्टू पिता रणवीर सिंह  21 वर्ष निवासी क्वाटर नं. 06बी, सड़क 19ए, सेक्टर 05 भिलाई नगर का पता तलाश कर प्रकरण के आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त

तलवार को तथा घटना समय पहने कपड़े को जप्त किया गया था। प्रकरण में आरोपी द्वारा प्रार्थी/मुतजरर से मारपीट घटना

हेतु तलवार का उपयोग किये जाने पर धारा 25,27 आर्म्स जोड़ा गया, तथा गिरफ्तार आरोपी जयकिशोर सिंह को माननीय

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के अन्य मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, रणवीर सिंह

घटना दिनांक को अपराध कारित करने के उपरांत से अपने गिरफ्तारी के भय से लुकछिप कर फरार थे, जिनके संबध में

विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपीगण रायपुर की ओर जा रहे है, जिन्हें भिलाई 03 थाना के पास नाकाबंदी

कर पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। आरोपी रंजीत सिंह के द्वारा पेश करने पर घटना

में प्रयुक्त बॉस का डण्डा को समक्ष गवाहान जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर व्यस्क आरोपीगणों

को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि भारत चौधरी, एसीसीयू

के सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक अनुप शर्मा, अंकित सिंह, श्रीराम एवं पुरानी भिलाई थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अपराध क्रं.व धारा 17/2024 धारा 307,324,326, 34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी

(1) रंजीत सिंह पिता आर. के. सिंह 48 वर्ष पता क्वाटर नंबर 06बी, सड़क 19ए, सेक्टर 05 भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग

(2) रणवीर सिंह पिता आर. के. सिंह  53 वर्ष पता क्वाटर नंबर 06बी, सड़क 19ए, सेक्टर 05 भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग


scroll to top