रायगढ़ 28 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया की स्टार लीना नागवंशी की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुन पाई है उसकी मौत को लेकर उसके माता-पिता जहां सदमे में हैं वही पुलिस की तमाम कोशिश है इस बात को अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आत्महत्या का क्या कारण क्या था छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी की मौत की मिस्ट्री 48 घंटे बाद भी नहीं सुलझ सकी है। केलो बिहार कॉलोनी में रहने वाली 22 साल की सोशल मीडिया स्टार लीला नागवंशी ने को सुसाइड कर लिया थी। लीला नागवंशी ने सुसाइड क्यों किया है अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुसाइड करने की वजह साफ हो सकती है। इस पूरे मामले की जांच चक्रधर नगर पुलिस और साइबर टीम मिलकर कर रही है। पुलिस टीम हर एक पहलुओं पर बारिकी से जांच कर रही है।
बेटी की मौत से माता-पिता सदमे में
सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी के अचानक आत्महत्या कर लेने से उसके माता-पिता सदमे में हैं। उनका कहना है कि लीना ने ऐसा कदम क्यो उठाया उन्हे समझ में ही नही आ रहा है। साथ ही साथ लीना के फैंस भी काफी दुखी हैं। लीला नागवंशी ने अपने घर में की छत में अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. घरवालों ने उसे जिंदा समझा और आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार लिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लीना इस दुनिया से जा चुकी थी. जवान बेटी मौत से घर में कोहराम मच गया. आस-पास लोग भी वहां जमा हो गए. किसी ने इस बारे में पुलिस को इत्तिला दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम लीना के घर जा पहुंची. पुलिस ने देखा की लीना की लाश बिस्तर पर पड़ी थी. क्योंकि घरवाले उसे पहले ही नीचे उतार चुके थे.
लीना के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच
मौका-ए-वारदात पर मौजूद पुलिस ने वहां से फांसी के लिए इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और लीना का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से लड़की का मोबाइल फोन जब्त किया गया है और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके बाद पुलिस के सामने ये सवाल आकर खड़ा हो गया कि आखिर लीना ने खुदकुशी क्यों की? इस सवाल का जवाब तलाश करने के लिए ही पुलिस ने लीना के फोन की फॉरेंसिक जांच का फैसला किया है। साथ ही साइबर टीम लीना के मोबाइल से कॉल किये नंबरों की भी जांच कर रही है।
लीना की आखिरी इंस्टाग्राम रील
लीना सोशल मीडिया स्टार थीं और अक्सर चर्चा में रहती थीं. बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही लीना नागवंशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लीना ने मरने दो दिन पहले यानि क्रिसमस पर इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील शेयर की थी. इस आखिरी रील में वो पहले काली ड्रेस में एक टेडी बियर संग खेलती दिखाई देती है और फिर अगले ही पल में वह सेंटा के लुक में नजर आने लगती है. उसकी गोद में एक मासूम बच्चा दिख रहा है. इस रील से पहले एक वीडियो में सेंटा बनकर लीना ने अपने फैंस को क्रिसमस विश किया था। उसकी हर तस्वीर और पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों की लाइन लग जाती थी. यही वजह थी कि वो एक लोकल सेलिब्रिटी बन चुकी थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगलों से जांच कर रही है
इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स लीना नागवंशी सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी की मौत की मिस्ट्री सोशल मीडिया स्टार लीला नागवंशी सुसाइड