IPS की दबिश ब्रेकिंग : नहर किनारे बाडी में चल रहा था जुआ का फड पार्षद राकेश साहू सहित 09 गिरफ्तार 01 लाख 62 हजार जप्त…

IMG-20221023-WA0872.jpg

भिलाई नगर 24 अक्टूबर 2022:! पार्षद के बाडी में. चल रहा था जुआ का फड. आईपीएस अधिकारी ने दी दबिश दबिश पार्षद सहित 9 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े 1 लाख 62000 रुपए 6 मोबाइल ताश पत्ती हुआ जप्त छापे की कार्यवाही की उतई पुलिस को भनक तक नहीं लगी छापे के बाद आईपीएस अधिकारी ने उत्ई पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करने के दिए निर्देश बताया जाता है कि चपेट में आए 9 लोगों में रिसाली नगर निगम के वार्ड 3 का पार्षद राकेश साहू ,सेक्टर 2 भिलाई के कृपाशंकर सिंह, कुशालपुर पुरानी बस्ती के आकाश उपाध्याय, सहित 9 लोगों को पुलिस ने सरेआम धर दबोचा जुआरियों को पुलिस के आने की भनक तक नहीं लग पाई….

भिलाई तीन से शिफ्ट हुआ जुआ का फड़ पार्षद डुमरडीह की बाड़ी में चल रहा था। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को इसकी भनक लगी। उन्होंने तत्काल स्पेशल टीम गठित कर दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर को कार्रवाई करने निर्देश दिए। आईपीएस ने 10 जवानों के साथ पहुंचे। जहां पार्षद समेत 9 आरोपी पकड़े गए। कई आरोपी भागने में सफल हो गए। कार्रवाई पुलिस को भनक तक नहीं लगी । टीम ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 62 हजार रुपए नकद और ताशपत्ती जब्त किया।

जुआरियों को पुलिस की भनक नहीं लगी

आईपीएस वैभव बैंकर ने बताया कि उस क्षेत्र के लिए नया थे। लेकिन टॉस्क को पूरा करते हुए साइबर सेल की मदद ली। अभियान जुआ सट्टा सफाया के तहत स्पेशल टीम गठित की। इसके बाद गाड़ी से उतई डुमरडीह पहुंचे। जहां नहर किनारे बाड़ी में जुआ का फड़ चल रहा था। अलग-अलग टीम दोनों रास्तों से पहुंचे। इस बीच एक जुआरी का पाइंटर देख लिया। तत्काल गाड़ी से उतरे और जमीन में लेट गए। सिपाही का शर्ट लेकर उसे पहना और जुआरियों के तरह बटन खोलकर आगे बढ़े। जुआ के फड़ तक पहुंचा। जुआरी यह सोच लिए कि जुआ खेलने आया है। मौके पर पहुंचते ही घेराबंदी की। नौ आरोपी पकड़ा गए।


scroll to top