ब्रेकिंग :-गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की फॉर्च्यूनर कार का शीशा टूटा…. घटना के बाद मचा हड़कंप…. पुलिस ने नाबालिग बालक को लिया हिरासत में…. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि….

IMG_20230728_191922.jpg

भिलाई नगर 5 अगस्त 2023 :- टंकी मरोदा क्षेत्र में शीतला माता मंदिर के समीप गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार फॉर्च्यूनर का शीशा तोड़ डाला गया शीशा तोड़े जाने की जानकारी मिलते हैं पुलिस में हड़कंप मच गया और भागदौड़ मच गई पुलिस ने इस मामले में एक 17 साल के नाबालिग बालक को धर दबोचा है पुलिस के अनुसार गृहमंत्री के जन्मदिन के स्वागत समारोह के दौरान फटाके से नाबालिक बच्चे के पिता को सिर में हल्की सी खरोच आई तो गुस्से में युवक ने गृहमंत्री के कार का शीशा तोड़ डाला पुलिस अधीक्षक ने गृह मंत्री की कार पर पथराव से इनकार किया है घटना के समय गृहमंत्री मंदिर में पूजा कर रहे थे घटना के उपरांत गृहमंत्री ने उपरोक्त वाहन को वापस कर दूसरी इनोवा वाहन से आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पक्ष रखा है घटना संध्या 6:00 बजे के करीब टंकी मरोदा क्षेत्र की बताई जाती है

टंकी मरोदा क्षेत्र में संध्या 6:00 बजे के करीब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के के वाहन पर स्थानीय युवा ने पथराव कर दिया इस पथराव में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जिस वाहन में सवार थे उस वाहन के कांच चकनाचूर हो गए घटना के समय गृहमंत्री मंदिर में पूजा कर रहे थे वाहन के आसपास कोई नहीं था

(घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा का बयान)

किंतु इस घटना के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई बताया जाता है कि बताया जाता है रिसाली के पार्षदों ने ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित किया था इसी दौरान स्थानीय युवा ने उनकी पर फॉर्च्यूनर कार के कांच तोड़ डाला हो गए इस संबंध में पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और स्थानीय लोगों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है घटना के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उस कार को वापस कर तत्काल दूसरी इनोवा कार बुलाई और आगे के कार्यक्रम के लिए इनोवा कार में रवाना हुए

घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस का पक्ष
आज करीब शाम छह बजे रिसाली भिलाई में गृहमंत्री ताम्रधवज साहू के काफिले की गाड़ी का कांच टूटा मामला।नाबालिग द्वारा हाथ के कड़े से गाड़ी के पिछले सीट के खिड़की के काँच को तोड़ने का प्रयास किया गया था । गृहमंत्री केक काटने के बाद मंदिर दर्शन के दौरान पटाखा फोड़ने से नाबालिग के पिता को पटाखे के टुकड़े से चोट लगने से गुस्साया था नाबालिग। अंतिम गाड़ी का कांच में आया क्रेक। नेवई थाना क्षेत्र का मामला।


गाड़ी में नहीं थे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
नाबालिग को किया गृहमंत्री ने माफ। समझाईस देने का पुलिस को दिया निर्देश।पुलिस ने दो घण्टे के भीतर नाबालिग की पहचान कर पैरंट्स को तलब कर समझाईस दिया


scroll to top