बोकारो 10 सितंबर 2023 :- शहर के सेक्टर 12 / E स्तिथ एक ब्लॉक में फिर सीढ़ी गिरने का हादसा हुआ। जोरदार आवाज़ के साथ पूरा का पूरा सीढ़ी का ढांचा पानी के टंकी सहित ढह गया। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, पर ऊपर के चार क्वार्टरों में महिला, बच्चो सहित 21 लोग फँस गए। जिन्हें CISF व फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा। उक्त घटना के बाद जर्जर ब्लॉकों में रहनेवाले सेक्टर 12 के अन्य लोग दहशत में है।
झारखंड राज्य के बोकारो टाउनशिप में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बोकारो स्टील लिमिटेड के आवासीय बिल्डिंग का तीन मंजिला क्वार्टर का आधा हिस्सा धराशाई हो गया, जिससे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले 21 लोग फंस गए. इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना बीएसएल के सेक्टर 12E के 1018 से लेकर 1024 के बीच घटी है. घटना के तुरंत बाद बीएसएल अग्नि शमन विभाग और सीआईएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग में फंसे 21 लोगों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बताया जा रहा है कि कुल 21 लोगो को रेस्क्यू किया गया है। जिनमे सेक्टर 12 E क्वार्टर संख्या 1021 से 1024 तक के रहनवाले परिवार शामिल है। बीएसएल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से लोगो को ऊपर के तल्ले से नीचे उतारा। उस पुरे ब्लॉक् के छह क्वार्टरों में एक बीएसएल कर्मी है, बाकि पांच नॉन-बीएसएल है।
उक्त क्वार्टरों में रहनेवाले एक निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते रात कारण 11 बजे पहले सीढ़ी का छज्जा गिरा । चुकी वह जजर्र था और रात का समय था इसलिए वह लोग सोने चले गए। सवेरे करीब सवा चार बजे के आसपास जब वह लोग सो रहे थे तो अचानक बाहर जोरदार आवाज़ हुई। पूरा कमरा थर्रा गया।
आपने आप को सँभालते हुए जब उन लोगो ने दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो पाया की सीढ़ी का पूरा ढांचा ढह गया है। स्थिति यह थी कि घर के मुख्य दरवाजे के बाहर, नीचे का फ्लोर गायब हो चूका था । अपने घरो में फंसे लोगो ने बालकनी और खिड़की से मदद के लिए आवाज़ लगाई। जिसके बाद लोग जुटे और सुचना के बाद करीब 5 बजे फायर ब्रिगेड पहुंचकर उन लोगो को बालकनी से नीचे उतारा।
बोकारो स्टील लिमिटेड के सेक्टर 11 और 12 के सैकड़ों क्वार्टरों की स्थिति खराब है. लोगों ने बताया कि कई बार बीएसएल प्रबंधन को लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई.
बताया जा रहा है कि, आज रविवार को सुबह क्वार्टर का ऊपरी हिस्सा जहां पानी की टंकी और ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनी हई थी वह पूरी तरह भरभरा कर धराशाई हो गई. जिससे ऊपरी मंजिल के 7 क्वार्टरों के 21 लोग फंस गए. वहीं सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आर एस वैद ने Steel City online को बताया कि, आज सुबह घटना की जानकारी मिली तो तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया और एक-एक कर सभी फंसे लोगों को ऊपरी मंजिल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि, क्वार्टर के छत पर बनी पानी की टंकी लगातार पानी का रिसाव हो रहा था, जिस वजह से पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई और आज भरभरा कर नीचे आ गिरी.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
बोकारो स्टील लिमिटेड के सेक्टर 11 और 12 के सैकड़ों क्वार्टरों की स्थिति खराब है. लगभग सभी क्वार्टर जर्जर अवस्था में हैं. लोगों ने बताया कि कई बार बीएसएल प्रबंधन को इस बाबत लिखित शिकायत भी की गई, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसको लेकर कोई ठोस पहल नहीं लिहाजा आज एक बड़ा हादसा हो गया, गनीमत रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.