BREAKING :- खुटेरी जलाशय में डूबने से कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्रो की मौत…. रेस्क्यू के दौरान दो लड़कों के शव बरामद, एक की तलाश जारी…. तीनों मृतक बिहार के रहने वाले…

IMG-20240208-WA0453.jpg

रायपुर 8 फरवरी 2024 :- खुटेरी जलाशय थाना मंदिर हसौद में 3 स्टूडेंट के डूबने की सूचना 112 से दोपहर 3:30 बजे मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू किया गया ।

मंदिर हसौद थाना के प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर ने बताया कि घटना ढाई से 3:00 बजे के मध्य की बताई जाती है सबसे पहले 112 के सूचना दी गई कंट्रोल से मिले सूचना के आधार पर मैं स्वयं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा एसडीआरएफ की टीम के साथ तलाशी अभियान चालू किया गया दो लड़कों के शव बरामद कर लिए गए रात्रि होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है सुबह पुन: तलाशी अभियान चालू किया जाएगापुलिस के अनुसार घटना की सूचना जलाशे के समीप वेडिंग शूटिंग करते हुए कैमरामैन कैमरामैन ने पुलिस को दिया

तीनों लड़के कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर बी टेक फोर्थ सेम के स्टूडेंट थे जो की घूमने के लिए जलाशय गए थे ,रेस्क्यू के दौरान दो लड़कों का शव बरामद हो चुका है, आदित्य कुमार वर्मा ,और सुधांशु जैसवाल का शव बरामद हो चुका है ,तीसरा आदित्य झा है जिसकी बरामदगी नही हो पाई है । रात्रि होने के कारण एसडीआरएफ ने सर्च रेस्क्यू अभियान बंद किया है , तीनों बिहार के निवासी थे ,थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जा रहा है।

आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता -क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार

2) सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल 21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार

3) आदित्य कुमार झा पिता श्री अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार


scroll to top