BREAKING :- आज खत्म हो गया ED निर्देशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल तीसरे विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था अवैध करार….

IMG_20230915_215621.jpg

नई दिल्ली 15 सितंबर 2023:-: ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल (15 सितंबर) शुक्रवार को खत्म हो गया है. संजय कुमार मिश्रा ने 2018 में ईडी निदेशक का पद संभाला था. इसके बाद उन्हें विस्तार दिया गया था.

संजय मिश्रा 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था. उनके तीसरे सेवा विस्तार को बीती 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने पद छोड़ने का निर्देश दिया था.

संजय कुमार मिश्रा को ईडी निदेशक के लिए तीसरा सेवा विस्तार दिया था. जो 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित था. सुप्रीम कोर्ट ने इस विस्तार को अमान्य करार दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने विस्तार अवैध करार दिया

कोर्ट ने कहा था कि हमने संजय मिश्रा का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने को लेकर 2021 में ही आदेश जारी किया था. फिर भी कानून लाकर उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया गया. कोर्ट ने कहा था कि ये विस्तार हालांकि संवैधानिक तरीके से किया गया है, लेकिन इसे सही नहीं ठहराया जा सकता, ये अवैध है.।

केंद्र ने की थी ये अपील

इसके बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक तत्काल आवेदन दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ओर से चल रहे मूल्यांकन के माध्यम से देश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए मिश्रा की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी.

सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर तक पद पर रहने अनुमति दी

सरकार ने अदालत से संजय मिश्रा को 15 अक्टूबर तक पद पर बने रहने की अनुमति देने के लिए कहा था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने 27 जुलाई को एक विशेष सुनवाई में संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दिया था.

इन लोगों ने लगाई थी विस्तार के खिलाफ याचिका

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 2020 में संजय मिश्रा को एक साल का सेवा विस्तार दिया था. इसके बाद नवंबर 2022 में भी उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, जया ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, साकेत गोखले समेत अन्य ने संजय मिश्रा के विस्तार के खिलाफ याचिका लगाई थी.


scroll to top