ब्रेकिंग:-  नारायणपुर में कांग्रेस नेता को गोली मारने वाले दो आरोपी बिलासपुर से तीन आरोपी भिलाई से पुलिस हिरासत में…. टोल प्लाजा पर आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को गाड़ियों से कुचलने का किया प्रयास…. बिलासपुर में पकड़े गए दोनों आरोपी नारायणपुर रहवासी… पुलिस जल्द करेगी हत्याकांड के मामले का खुलासा

IMG_20240515_220102.jpg

भिलाई नगर/ बिलासपुर 15 मई  2024:- नारायणपुर में 13 मई की रात्रि परिवहन संघ के सचिव  कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस सनसनीख़ेज़ वारदात में पुलिस ने भाग दौड़कर दो आरोपियों को फिल्मी स्टाइल में बिलासपुर से एवं तीन आरोपियों को भिलाई दुर्ग से हिरासत में लिया  सभी आरोपी इस हत्याकांड के वारदात में शामिल थे बिलासपुर में रात्रि के समय टोल प्लाजा पर आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने बिलासपुर पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया पर अपने मकसद में सफल नहीं रहेआरोपियों को पकड़ने के लिए नारायणपुर पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीम 6 जिलों में थी सक्रिय इस वारदात में और भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है नारायणपुर पुलिस लगातार धर पकड़ कर रही है जल्द ही नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार मामले का खुलासा कर सकते हैं।

टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया जबकि एक आरोपी पुलिस को झटका देखकर भाग खड़ा हुआ बिलासपुर पुलिस ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे आरोपी को भी रात्रि में ही गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को नारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं बुधवार को भिलाई दुर्ग की क्राइम ब्रांच ने नारायणपुर पुलिस के सहयोग से बोरसी एवं टाउनशिप से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर नारायणपुर पुलिस को सौंप दिया है बोरसी से पकड़ा गया युवक पद्मनापुर थाने के गुंडा लिस्ट में शामिल है ।

जबकि टाउनशिप से हिरासत में लिये गए दोनों युवक पूर्व में डकैती के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं भिलाई से दबोचा गए तीनों आरोपियों को लेकर नारायणपुर पुलिस दोपहर में ही रवाना हो गई इस मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस प्रतिनिधि से किया नारायणपुर पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड… 2 गिरफ्तार, 7 हिरासत में लिया है जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि में आरोपियों ने रायपुर बिलासपुर रोड पर टोल प्लाजा के समीप बिलासपुर में पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया

  आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर नारायणपुर पुलिस ने; 6 जिलों में छापा मारा आरोपियों की गिरफ्तारी एवं हिरासत में लेने के मामले के संबंध में नारायणपुर पुलिस भिलाई दुर्ग पुलिस एवं बिलासपुर पुलिस  ने  कुछ भी बताने से परहेज किया। सूत्रों के अनुसार हत्या की वारदात परिवहन संघ के विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है बिलासपुर में पकड़े गए दोनों आरोपी विश्वजीत नाग जसप्रीत सिंह जैसी नारायणपुर के ही रहने वाले हैं और अपराधों में इनका समय-समय पर नाम उजागर होता रहा है

जबकि बोरसी पद्मनापुर थाने के क्षेत्र से पकड़ा गया युवक संजू यादव थाने का गुंडा लिस्ट में शामिल है जबकि टाउनशिप से पकड़े गए युवक राजीव रंजन एवं सेवावल पूर्व में डकैती की वारदात में जेल की हवा खा चुके हैं इनका भी क्रिमिनल रिकॉर्ड बताया जाता है बताया जाता है कि संजू यादव की सुपर्धा में शामिल था जबकि अन्य दोनों आरोपी वारदात के समय नारायणपुर में मौजूद थे इन आरोपियों का इस वारदात में क्या-क्या योगदान है इस संबंध में नारायणपुर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है नारायणपुर पुलिस के अनुसार परिवहन संघ के विवाद को लेकर हत्याकांड की इस वारदात को अंजाम दिया गया है इस घटना का मास्टरमाइंड के संबंध में पुलिस का दावा है कि उसे हिरासत में ले लिया गया है किंतु कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है

कब हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या : आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी. हत्या के बाद से ही हमलावर फरार थे. विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई है. विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं माल वाहक परिवहन संघ के सचिव के पद पर थे. विक्रम बैस को तीन गोली लगी थी. अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपारा में बिक्रम बैस को सिर में गोली मारी. इलाज के दौरान जिला अस्पताल में विक्रम की मौत हो गई थी.


scroll to top