ब्रेकिंग :- झाड़ फूंक की आड़ में महिला से शारीरिक संबंध बनाने , अश्लील वीडियो वायरल करने, पति और बच्चे को मार डालने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करने वाले बेमेतरा पुलिस का आरक्षक किशोर सोनी गिरफ्तार…

IMG_20241231_224817.jpg

धमतरी 31 दिसंबर 2024:- पुलिस ने महिला से झाड़ फूंक के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने  व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में पुलिस ने कोतवाली थाने में पदस्थ सिपाही को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है आरोपी झाड़ फूंक के नाम पर धमतरी की एक महिला से पिछले दो सालों से डरा धमका कर पति और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया हुए था

आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पीड़ित महिला 30 साल की है लंबे समय से दूसरा बेटा ना होने की वज़ह से महिला इस सिपाही के संपर्क में आई आरोपी सिपाही महिला को झाड़ फूंक झांसे में लेकर  आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा आरोपी पूर्व में दुर्ग पुलिस में तैनात था हाल ही में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने उसका तबादला बेमेतरा जिले में किया

(आरोपी आरक्षक किशोर सोनी)

धमतरी जिले की कुरूद थाने की पुलिस ने आरक्षक को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपी आरक्षक को हाल ही में दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बेमेतरा तबादला किया था दुर्ग जिले का बहुत चर्चित आरक्षक क्राइम सहित कई यूनिटों में अपनी सेवाएं दे चुका है फिलहाल आरोपी बलात्कार के मामले में जेल में बंद है , आरोपी बोरसी में परिवार के साथ रहता है बताया जाता है कि आरोपी आरक्षक के घर पर हर रविवार को झाड़ फूंक के नाम पर पीड़ित लोग का जमावड़ा लगा रहता है।

धमतरी कुरुद क्षेत्र की एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने इस प्रतिनिधि को बताया कि बलात्कार शारीरिक शोषण, सील भंग करना जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बोरसी दुर्ग निवासी कोतवाली थाना बेमेतरा में तैनात आरक्षक किशोर सोनी को जांच के उपरांत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि धमतरी की पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से आरोपी को दबोचा आरोपी के खिलाफ कुरूद क्षेत्र की अन्य महिलाओं की भी शिकायत जांच में लंबित है आरक्षक प्रत्येक रविवार को अपने बोरसी  स्थित घर में झाड़ फूंक का कार्य  संपन्न करवाता है इस दौरान उसके घरों उसके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। बहुचर्चित पुलिस का सिपाही किशोर सोनी की पूर्व में भी कई शिकायतें सामने आई थी किंतु अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध होने की वजह से उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी।


scroll to top