भिलाई नगर 29 अक्टूबर 2024:- आर्डेंसी जुडो अकादमी में 28 अक्टूबर को मनाया गया वर्ल्ड जूडो दिवस 28 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को आर्डिनेंस जूडो अकादमी ने वर्ल्ड जूडो दिवस के उपलक्ष्य में सब जूनियर बालिका ओर बालक वर्ग की क्लब स्त्री प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वैशाली नगर थाना टी आई श्रीमती ममता अली शर्मा,वैशाली नगर विधायक प्रत्याशी विजय साह, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संग के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अरुण द्विवेदी, आर्डेंसी जुडो अकादमी की सचिव श्रीमती श्वेता विजय नाग एवं जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उप–प्राचार्य अरुण कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के समक्ष जूडो खेल के डेमोंसट्रेशन से की गई जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती ममता अली शर्मा ने बताया किस तरह जब कोई चीज ठान ली जाती है तो उसे पाना किस तरह आसान हो जाता है
श्री विजय साहू ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व को बताया और साथ ही जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान करने की भी बात कही श्री अरुण द्विवेदी जी ने जूडो खेल की बारीकियों ओर वर्ल्ड जूडो दिवस क्यों मनाया जाता है इस बारे में सभी को बताया कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने भविष्य के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अकादमी ने उन खिलाड़ियों का समान भी किया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीते साथ ही क्लब स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का भी नगद राशी देकर सम्मान किया गया साथ ही केक काटकर वर्ल्ड जूडो दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में आर्डेंसी जुडो अकादमी के एन ई एस कोच श्री विजय नाग, एन ई एस कोच राहुल कुमार,ब्लैक बेल्ट सूरज गुप्ता,ब्लैक बेल्ट मधु रानी साहू,ब्लैक बेल्ट अनमोल सिंह एवं ब्लैक बेल्ट योगेंद्र कुमार साहू उपस्थित रहे।