ब्रेकिंग :- पुणे से इस्पात नगरी भिलाई आकर युवा प्रत्यूषा ने किया पहली दफा मतदान… युवा दंपत्ति एयरपोर्ट से सीधा मतदान केंद्र पहुंचे, मतदान के उपरांत घर के लिए हुए रवाना…..

IMG_20231117_194540.jpg

भिलाईनगर 17 नवंबर 2023:- पुणे महाराष्ट्र मे मल्टीनेशनल कंपनी में सेवाएं देने वाले सेक्टर 01सडक ,02 क्वार्टर नंबर 18 बी निवासी युवा दंपति ने आज पहली बार अपने वोट का प्रयोग किया श्री कुंवर अश्वनी सिंह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रत्यूषा सिंह मतदान करने के लिए बोइंग से पुणे से रायपुर आए और इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 1 के बूथ क्रमांक 89 में लम्बी लाईन में खड़े होकर कर संध्या 5:00 बजे के करीब मतदान किया श्रीमती प्रत्यूषा सिंह पहली बार मतदान करने को लेकर बेहद उत्साहित दिखीं।

सिंह दंपति पहले सुबह कि बोइंग से पुणे से रायपुर आने वाले थे 16 तारीख की संध्या अचानक इंडिगो कंपनी की बोईंग रि शेड्यूल हो गई और सुबह आने के बजाय बोइंग 3:30 बजे करीब रायपुर एयरपोर्ट आई जहां से युवा दंपत्ति अपने घर जाने के बजाय पहले मतदान केंद्र गये और अपने मतों का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई कुंवर अश्वनी सिंह इसके पूर्व एक बार मतदान में हिस्सा ले चुके हैं।

लेकिन श्रीमती सिंह का पहली बार मतदान करने का मौका था मतदान करने के उपरांत श्रीमती प्रत्यूषा सिंह का कहना है कि उन्होंने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया है उन्हें इसका अच्छा अनुभव मिला मतदान कैसे करना है इसका भी उन्होंने लुफ्त उठाया उनका कहना है कि हर वोटर को अपने वोट का उपयोग करना।

कुंवर अश्वनी सिंह और श्रीमती प्रत्यूषा सिंह ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए।


scroll to top