भिलाई नगर 7 दिसंबर 2023 :- भिलाई दुर्ग शहर में क्लीनिक एवं नर्सिंग होम लाइसेंस जांच करने के बहाने अवैध वसूली किए जाने का खुलेआम खेल खेला जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह पर्यवेक्षी प्राधिकारी छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट 2013 के तहत नोडल अधिकारी द्वारा भिलाई दुर्ग शहर में नर्सिंग होम एवं क्लिनिक संचालको के बीच दहशत का माहौल कायम कर खुलेआम उगाही की जा रही है इसी तारतम में उपरोक्त अधिकारी द्वारा भिलाई दुर्ग शहर की एक महिला चिकित्सक कें क्लीनिक में दबिश देकर लाइसेंस एवं जांच के नाम पर दहशत का माहौल कायम किया गया और आज उस महिला चिकित्सक से ₹50000 नगद लेकर पूरी तरह मामला रफा दफा कर दिया गया।
बताया जाता है कि इस पूरे खेल में शासकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल है जो नोडल अधिकारी को पूरी तरह शह दिए हुए हैं जानकारों का कहना है कि जिलाधीश को अंधेरे में रखकर शासकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ अधिकारी और नोडल अधिकारी अवैध वसूली के कार्यों में लिप्त है अभी उगाई के नाम पर क्लीनिक एवं नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ FIR का डर दिखाकर भी अब वसूली का कार्य लगातार जारी है।
क्लीनिक संचालक एवं नर्सिंग होम संचालक को को उक्त अधिकारी द्वारा इस कदर दहशत में डाल दिया जाता है कि उनके पास शिवाय लेनदेन कर मामला समाप्त करने और रफा दफा करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता हाल ही में तीन दिन पूर्व उक्त अधिकारी द्वारा भिलाई दुर्ग शहर के एक महिला चिकित्सक जो स्त्री रोग विशेषज्ञ है के क्लीनिक में जा धमके और जांच के नाम पर एक घंटा तक नाटक करते हुए दहशत का माहौल कायम कर वहां से चलते बने और आज उसे महिला चिकित्सक को नोटिस देने व क्लिनिक सील करने के नाम पर महिला चिकित्सक से नगद ₹50000 की वसूली कर दी गई ।
इसको लेकर चिकित्सक वर्ग में काफी रोष का माहौल है चिकित्सा वर्ग का कहना है कि लाइसेंस और अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर हमारे आवेदन शासकीय चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष महीनों से लंबित है बिना पेपर वेट रखें उसे पर कार्यवाही नहीं की जा रही है और तो और नोडल अधिकारी बनकर शासकीय चिकित्सा को क्लीनिक और नर्सिंग होम की जांच के नाम पर हजारों लाखों रुपए का उगाही किए जाने का खेल खुले आम खेला जा रहा है इतना ही नहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर को भी अंधेरे में रखा गया है।
उन्हें भी वस्तु स्थिति से पूरी जानकारी न देकर अपनी कारगुजारी छुपाने का खेल लगातार जारी है डरा धमकाकर क्लीनिक और नर्सिंग होम बंद किए जाने की धमकी देकर खुलेआम वसूली का खेल इस शहर में जारी है बताया जाता है कि चिकित्सा वर्ग नई सरकार में पूरे मामले को लेकर शिकायत करने का मानसिकता बना दिया है समय का इंतजार किया जा रहा है उपरोक्त तथाकथित चिकित्सा जांच अधिकारी के खिलाफ लिखित में शासन से राजधानी स्तर पर शिकायत करने को लेकर चिकित्सकों का एक वर्ग मंत्रिमंडल गठन का इंतजार कर रहा है उसके उपरांत चिकित्सा वर्ग पूरे दस्तावेज के साथ सक्षम प्रमाण के साथ इस पूरे खेल का भंडाफोड़ करेगा और मामले की शिकायत स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री से करने की मानसिकता बन चुका है।