बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में उठाया शासकीय जमीन और खदानों पर कब्जा प्लाटिंग मामला…. खदान को पाटकर अवैध कब्जे और प्लाटिंग

IMG_20230721_215445.jpg

रायपुर / 21 जुलाई 2023/ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में आज रायपुर में संतोषी नगर, मठपुरैना, भाठागांव, चंगोराभाठा, बोरिया खुर्द, कुशालपुर क्षेत्र में शासकीय भूमि / गिट्टी खदानों को पाटकर अवैध प्लाटिंग व क्रय-विक्रय का मामला उठाया । 2022 से जून, 2023 तक कब-कब , क्या -क्या शिकायतें प्राप्त हुई? क्या जांच कराई गई जांच में क्या पाया गया और क्या-क्या कार्यवाही की गई है ? क्षेत्र में कितनी खदानें कौन-कौन से खसरा व कितने रकबे में स्थित थी और वर्तमान में इन खदानों की अद्यतन स्थिति क्या है ?

गिट्टी खदान बंद होने के बाद उनकी वैधानिक स्थिति क्या थी और क्या शासन ने गिट्टी खदानों को पाटने का आदेश दिया है, यदि हां तो किसे, किन नियमों के तहत ? नहीं तो खदानों को पाटने वालों के खिलाफ क्या क्या कार्यवाही की गई ?

शासकीय जमीनों पर प्लाटिंग व क्रय विक्रय करने के दोषी लोगों के खिलाफ क्या एफ. आई. आर. करायी गयी है? यदि हां तो कितने और किस-किस व्यक्ति के खिलाफ, नहीं तो क्यों ? प्रकरण में पूर्व में मान मंत्री जी द्वारा जांचकर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था, यदि हां तो कब व क्या कार्यवाही की गई ?

राजस्व मंत्री ने बताया कि शिकायत मिली है विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए शिकायत की गई थी। जिसमें सरजूबांधा तालाब, टिकरापारा व सरजुबांधा शमशान घाट मठपुरेना संतोषी नगर, भाठागांव एवं चंगोराभाठा में खदान के जमीन की बंदरबाट एवं कब्जे का उल्लेख है तथा दिनांक 15.05:2023 को आयुक्त नगर निगम रायपुर को शिकायत की गई थी।

शिकायत की जांच के संबंध में तहसीलदार, रायपुर एवं अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर एवं रा.नि. द्वारा मौका निरीक्षण किया गया तथा तहसीलदार रायपुर के प्रकरण क्र. 202307113400004/ब-121/ वर्ष 2022-23 दर्ज कर निर्माण कार्य को रोकने हेतु स्थगन आदेश जारी किया गया है।

सम्पूर्ण भूमि का विस्तृत जांच हेतु राजस्व निरीक्षकों की टीम गठन किया गया है। अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही नगर निगम रायपुर एवं राजस्व विभाग रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 10/06/2023 को किया गया है

क्षेत्र में, छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात् कोई खदान स्वीकृत नहीं की गई है। उक्त क्षेत्र वर्तमान में शहरी क्षेत्र है एवं कोई भी खदान वर्तमान में संचालित नहीं है। राजस्व अभिलेखों में वर्तमान में ग्राम मठपुरैना के खसरा नंबर 201/1 रकबा 0.2470 हे. 202/1 रकबा 0.2350 है. 201/7 रकबा 0.6150 है. 202/9 रकबा 0.0400 है, खसरा पांचसाला के कैफियत कॉलम में पत्थर खदान दर्ज है।


scroll to top