नशीली दवाओं के साथ सगे भाई रंगे हाथों गिरफ्तार NDPS Act के तहत कोरिया पुलिस की कार्यवाही नशीली दवाओं के खिलाफ कोरिया पुलिस की सतत कार्यवाही जारी…

IMG-20240320-WA1460.jpg

कोरिया 20 मार्च 2024 :- नशीली दवाओं के साथ सगे भाई रंगे हाथों गिरफ्तार NDPS Act के तहत कोरिया पुलिस की कार्यवाही नशीली दवाओं के खिलाफ कोरिया पुलिस की सतत कार्यवाही जारी अपराध कमांक : 75/24 धारा – 22(ग) NDPS अभियुक्तगण का नाम :-संतोष सिंह पिता बेचू राम,  46 वर्ष शिव बरत पिता बेचू राम,  44 वर्ष निवासी ग्राम छिंदिया, थाना पटना, जिला कोरिया जप्त संपत्ति का विवरण :-25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन275 नग एविल वायल।

18 मार्च  की रात्रि करीब 08:00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों के द्वारा नशीली दवायें इंजेक्शन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से उ. नि. नीलमणि कुजूर एवं हमराह स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंची। जहां पर पाया गया कि संतोष सिंह पिता बेचू राम एवं शिव बरत पिता बेचू राम अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई।

जिस पर उनके कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन एवं 275 नग एविल वायल कुल कीमती ₹15,225 रूपये अवैध रूप से बरामद किया गया है। एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 22(ग) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उपरोक्त आरोपीगण को  19/03/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उ.नि. नीलमणि कुजूर, आ. संदीप साय, आ. अमल कुजूर, आ. रामायण सिंह, आ. विवेक तिवारी, म.आ. नीलम यादव एवं सैनिक राम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।


scroll to top