सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या…..दुर्गा विसर्जन जुलूस में आरोपी ने प्रधान आरक्षक को चारपहिया से कुचलने का भी किया था प्रयास….

IMG_20241015_063552.jpg

सूरजपुर 15 अक्टूबर 2024:- सूरजपुर जिले के कोतवाली पेट्रोलिंग में तैनात प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पानी और उनकी 11 साल की बेटी की रविवार रात भारदार हथियार से निर्मम हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के वक्त हेड कांस्टेबल उयूटी पर थे और घर में उनकी पत्नी और बेटी अकेले थे।

हत्या  के संदेही आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने वारदात के पहले दुर्गा विसर्जन जुलूस में तैनात प्रधान आरक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों को चारपहिया से कुचालने का भी प्रयास किया, साथ ही एक अन्य आरक्षक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया था। घटना की खबर फैलते ही सोमवार को उग्र भीड़ ने संदोही युवक कुलदीप साहू के मकानों और गोदामों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया।

एनएसयूआई का जिला महासचिव है संदेही,जिलाबदर भी हुआ था संदेही कुलदीप साहू घटनाक्रम के बाद पूरे शहर में जैसे ही सीमाहर सुबह यह खबर लगी लोग उग हो गए। उन्होंने संदेही युक्क कुलदीप साहू के शहर में स्थित दो मकानों व गोदामों के साथ ही कई वाहनों को भी आग के उग्र भीड़ ने संदेही युवक के घर और हवाले कर दिया। वहीं गोदाम को फूंका, एसडीएम को दौड़ाया के सामने चक्काजाम कर दिया। वे नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। एसडीएम सूरजपुर से भी भीड़ ने हाथापाई की। उन्होंने किसी तरह थाने के भीतर घुसकर अपनी जान बचाई।

संदेही युवक कुलदीप साहू एनएसयूआई का जिला महासचिव, चर्चित कबाड़ी व आदतन बदमाश है। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय मात्रा में भी शामिल हुआ था। माना जा रहा है कि उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर रविवार की रात इस घटना को अंजाम दिया होगा। कुलदीप पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। उसका आईडी कार्ड फुटेज सामने आया है।

तनाव के बीच शहर स्वस्फूर्त बंद हो गया। सुरक्षा के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी  की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के मकान में तोड़फोड़ कर आगजनी की।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम कुलदीप साहू है। घटना से आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ उग्र है। इसके बाद शाम को सरगुजा आईजी अंकित गर्ग सूरजपुर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में पुलिस ने मार्च निकाला। आईजी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। आरोपी के पास राजनीतिक हस्तियों के साथ तस्वीरें हैं, जो उसके राजनीतिक जुड़ाव को दर्शाती हैं, लेकिन उसे सिर्फ एक आरोपी के तौर पर देखा जाना चाहिए और उसी हिसाब से जांच होनी चाहिए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।


scroll to top