भिलाई नगर 11 अक्टूबर 2022:! भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज एक और बड़ी कार्यवाही की ।आज बी एस पी के 100 अधिकारियो और कर्मचारियो की टीम द्वारा अवैध कब्जेधारिओ और भू माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 11.8एकड़ बी एस पी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया । आकाशवाणी रायपुर है नगर सेवा विभाग द्वारा नंदिनी हवाई अड्डा के सामने. अहेरी एवं बिरेभाट स्थित बी एस पी की 7 एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया एवं 4.8 एकड़ अन्य खुली भूमि को अपने कब्जा में लिया गया ।
उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपये है ।जिसमे कतिपय लोग कब्जा कर वर्षो से काबिज होकर फॉर्म हॉउस बना क़ृषि खेती एवं डेरी का कार्य किया जा रहा था जिसे बी एस पी ने अपने कब्जे मे ले लिया , बी एस पी की भूमि पर मोहम्मद मुस्तफा 2.83 एकड़ एवं 0.22 एकड़ जमीन, एकरामूल अंसारी 0.42एकड़, जितेंद्र यादव 2.86 एवं 0.67एकड़ द्वारा अवैध कब्जा कर कई वर्षो से केला, धान की फ़सल की खेती कर रहे थे तथा डेयरी संचालन करने के साथ फार्म हाउस बना रखे थे । जिन्हे सम्पदा न्यायालय द्वारा पारित डिकरी क्रमांक 98/2022के परिपालन मे कार्यपालक मजिस्ट्रेट अहिवारा दुर्ग, तथा भारी संख्या में पुलिस बल, नंदिनी थाना, जामुल थाना तथा जिला पुलिस बल उपस्थित थे
कार्यवाही के दौरान सी एस पी(नंदिनी अहिवारा) संजय पुंडीर, टी आई नंदिनी तथा टी आई जामुल मोहम्मद याकूब पूरे समय स्वेम उपस्थित थे ।प्रवर्तन विभाग,भूमि अनुभाग, आवास अनुभाग,एवं जनरल सेक्शन, नगर सेवा विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही कर समस्त क़ृषि परिसर के बी एस पी भूमि की सीमा पर कंक्रीट पोल द्वारा द्वारा तार घेरा कर अपने कब्जे मे लिया, तथा तीनो क़ृषि फार्म को सील कर चेतावनी नोटिस चस्पा किया गया।कुछ दिनों पूर्व में बी एस पी द्वारा खेड़ामारा में में अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही कर तीन एकर बी एस पी भूमि को कब्जे मुक्त किया ।नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आगे भी अवैध कब्जेधारियों और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी..