बीएसपी के एथलेटिक्स अकादमी के कैडेट अनुराग एक्का ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में जीते दो कांस्य पदक…..

IMG-20250812-WA1776.jpg


बीएसपी के एथलेटिक्स अकादमी के कैडेट अनुराग एक्का ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में जीते दो कांस्य पदक

भिलाई नगर 12 अगस्त 2025:- भुवनेश्वर (ओडिशा) में 7 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई क्लस्टर-2 एथलेटिक्स मीट 2025-26 में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिस्पर्धा में सेल एथलेटिक्स अकादमी, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिभाशाली कैडेट एवं बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के छात्र अनुराग एक्का ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए।


अनुराग ने 3000 मीटर और 1500 मीटर दोनों श्रेणियों में दमदार दौड़ लगाई। प्रत्येक इवेंट में लगभग 30 प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की, जो उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग)  राजेंद्र प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट (वीएसपी एथलेटिक्स क्लब) एवं महासचिव ऑफिसर्स एसोसिएशन  परविंदर सिंह, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्या श्रीमती सुमीता सरकार, उप प्रबंधक (क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग)  अभिजीत भौमिक तथा एन.आई.एस. प्रशिक्षक  अनिरुद्ध ने अनुराग एक्का को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


scroll to top