BSP BREAKING: मर्चेंट मिल के अग्नि व्यवधान को बिना अफरा-तफरी मचाए योजनाबद्ध ढंग से किया दूर,उत्पादन भी हुआ भरपूर….

IMG_20220923_143032-2.jpg

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2022:! भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल के अग्नि व्यवधान को बिना अफरा-तफरी मचाए योजनाबद्ध ढंग से किया दूर,उत्पादन भी हुआ भरपूर…. आज प्रातः करीब 10 बजे मर्चेंट मिल के फर्नेस # 1 के निचले भाग में आग लगी थी। निरीक्षण से यह पता चला कि आग निचले क्षेत्र के बर्नर के मुड़े हुए पाइप से निकल रही थी। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और यू सील में पानी भरकर लाइन को आइसोलेट किया गया।

इसके बाद इस बर्नर की ब्लैंकिंग की गई और इसको रिपेयर कर लगभग 12.30 बजे डिब्लैंकिंग किया गया। तत्पश्चात फर्नेस को लगभग 2.30 बजे पुनः प्रज्वलित कर मिल का उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया। यह उल्लेखनीय है कि इस व्यवधान के बाद भी ‘ए’शिफ्ट में किया गया उत्पादन, सामान्य स्थिति के साथ पिछले दिन की ‘सी’शिफ्ट में किए गए उत्पादन के बराबर है।


विदित हो कि मर्चेंट मिल के एजीएम श्री बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यांत्रिक अनुरक्षण की टीम ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए इस व्यवधान को सुरक्षित व त्वरित गति से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।व्यवधान को बिना अफरा-तफरी मचाए योजनाबद्ध ढंग से दूर किया गया।


scroll to top