BSP BREAKING : प्लेट मिल ने रचा प्लेट डिस्पैच का नया दैनिक कीर्तिमान…..URM ने रेल ज्वाइंट और ब्लास्ट फर्नेस ने CDI मात्रा में की वृद्धि……OHP टीम ने फ्री टाइम में किया रैक खाली…

EDWVisited-Plate-Mill-to-Congratulate-for-Best-Record-2.jpeg

भिलाई नगर 21 अक्टूबर 2022 भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल बिरादरी ने अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आर के बिसारे के नेतृत्व में  20 अक्टूबर, 2022 को अब तक का सर्वोच्च दैनिक डिस्पैच करने का नया कीर्तिमान स्थापित करने के साथ ही पाली रिकाॅर्ड बनाने में भी कामयाबी हासिल की। इसके अतिरिक्त डायरेक्ट डिस्पैच का दैनिक कीर्तिमान बनाने में सफलता पायी।

प्लेट मिल ने 20 अक्टूबर, 2022 को 132 वैगन तथा 10 ट्राली के साथ 8152 टन प्लेटों का डिस्पैच कर अब तक का सर्वोच्च दैनिक डिस्पैच का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस नए कीर्तिमान के साथ ही प्लेट मिल ने 4 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 111 वैगन तथा 03 ट्राली के साथ 6750 टन प्लेटों के दैनिक डिस्पैच रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया।

इसके साथ ही प्लेट मिल ने 20 अक्टूबर, 2022 को प्रथम पाली में 59 वैगन में 3540 टन प्लेट लोड कर 04 अक्टूबर में बनाए गए 55 वैगन में 3300 टन के लोडिंग रिकाॅर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल करते हुए नया पाली रिकाॅर्ड बनाने में सफलता पायी।

इन उपलब्धियों के साथ-साथ प्लेट मिल ने डायरेक्ट डिस्पैच में भी दैनिक रिकाॅर्ड बनाया। 20 अक्टूबर 2022 को 7251 टन प्लेटों का डायरेक्ट डिस्पैच कर 04 अक्टूबर, 2022 को बनाए गए 5487 टन के अपने ही रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।

उल्लेखनीय है कि प्लेट मिल ने इससे पूर्व प्लेटों के नार्मलाइजिंग में भी कीर्तिमान बनाने में कामयाबी हासिल की थी। 11 अक्टूबर, 2022 को प्लेट मिल ने 1428 टन प्लेटों को नार्मलाइज्ड कर का नार्मलाइज्ड प्लेटों के उत्पादन में नया दैनिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 8 सितम्बर, 2018 को स्थापित 1396 टन नार्मलाइज्ड प्लेटों के पुराने रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।

इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने प्लेट मिल बिरादरी को बधाई देने के साथ ही अन्य सहयोगी विभागों को भी बधाई दी। प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर के बिसारे ने इस कीर्तिमान के लिए भारतीय रेलवे से प्राप्त सहयोग के प्रति विशेष रूप से आभार जताने के साथ-साथ उन्होंने सहयोगी विभाग आरसीएल, टी एंड डी आदि को भी बधाई दी।

यूआरएम ने रचा रेल ज्वाइंट का दैनिक कीर्तिमान

कीर्तिमानों की कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 20 अक्टूबर, 2022 को 265 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट को पूर्ण कर दैनिक वेल्डिंग ज्वाइंट का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 19 अक्टूबर, 2022 को स्थापित 264 नग रेल के वेल्डिंग ज्वाइंट के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है। इसी प्रकार वेल्डिंग ज्वाइंट के इंस्पेक्शन में भी नया रिकाॅर्ड बनाते हुए 224 ज्वाइंट का इंस्पेक्शन कर 16 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 215 ज्वाइंटस् के रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, ने यूआरएम बिरादरी को बधाई दी और साथ ही आरसीएल, राइट्स सहित अन्य संबंधित विभागों को भी बधाई दी।

ब्लास्ट फर्नेस ने भी सीडीआई मात्रा में किया रिकाॅर्ड वृद्धि

सेल-बीएसपी की ब्लास्ट फर्नेसों ने अब तक का सर्वोच्च दैनिक कोल्ड डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) की मात्रा में वृद्धि कर नया कीर्तिमान रचा। 20 अक्टूबर 2022 को 2345 टन कोल्ड डस्ट को इंजेक्ट कर सर्वोच्च दैनिक कोल्ड डस्ट इंजेक्शन का नया कीर्तिमान बनाते हुए 11 अक्टूबर 2022 को बनाए गए 2262 टन कोल्ड डस्ट इंजेक्शन के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।

ओएचपी टीम ने किया कमाल

विदित हो कि विगत दिनों बारिश के कारण कच्चा माल गीला रहने के कारण माल आपस में चिपक जाता था और इसके साथ ही यह कच्चा माल वैगन से भी चिपक जाने के कारण अनलोडिंग में अधिक समय लगता था। मौसम के सामान्य होते ही ओएचपी टीम ने कमाल करते हुए बिना किसी विलंब के बोलानी के आयरन ओर फाइन्स के रैक क्रमांक 8593 को रेलवे द्वारा प्रदत्त फ्री टाइम के भीतर रैक खाली कर श्रेष्ठ टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। ओएचपी प्रबंधन ने भारतीय रेलवे द्वारा प्रदत्त सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


scroll to top