सेल चेयरमैन के दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं BSP के निर्देशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता .. सोमा मंडल 30 अप्रैल को होगी सेवानिवृत्त …00 महीने के अंत में हो सकता है साक्षात्कार ..

IMG_20230314_232953.jpg

भिलाई नगर 14 मार्च 2023 :! स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चेयरमैन सोमा मंडल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगी। हालांकि अभी तक लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की ओर से नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तारीख घोषित नहीं की जा सकी है, लेकिन दावेदारों में दौड़ शुरू हो चुकी है। सेल चेयरमैन की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्देशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता श्रीमती उषा सिंह भी शामिल है प्रतिस्पर्धा में

इस रेस में सबसे आगे हमारे भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता बताए जा रहे हैं। इनके अलावा बोकारो के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, दुर्गापुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती उषा सिंह, सेल के निदेशक कार्मिक के.के. सिंह और निदेशक वित्त अनिल कुमार तुल्सयानी के नाम की चर्चा है। इनके अलावा अन्य सेक्टर से भी अधिकारी अपना भाग्य आजमाएंगे।

लोक उद्यम चयन बोर्ड में सेल चेयरमैन का चयन करने के बाद कैबिनेट की सहमति के लिए भेजा जाता है। आमतौर पर नियुक्ति की प्रक्रिया में दो से ढाई महीने लग जाते हैं। अभी तक साक्षात्कार की तारीख तय नहीं होने से पहले संभावना जताई जा रही थी कि सोमा मंडल की सेवा अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन लोक उद्यम चयन बोर्ड में बतौर सदस्य उनकी नियुक्ति हो जाने से इस कयास पर विराम लग गया है। चयन के बाद कैबिनेट अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा नाम

लोक उद्यम चयन बोर्ड से कभी भी आ सकता है साक्षात्कार की तिथि

संभावना जताई जा रही है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इस बारे में किसी दिन भी इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को कम से कम 10 से 15 दिन का समय दिया जाएगा। जिस दिन इंटरव्यू होगा, उसी दिन शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवार का नाम कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने में कम से कम दो से ढाई माह का समय लग सकता है। यानि कि जून या जुलाई तक ही सेल के नए चेयरमैन के नाम की घोषणा हो पाएगी।

चयन प्रक्रिया में देरी हुई तो मंत्रालय के अफसर संभालेंगे सेल का कामकाज

बताया जा रहा है कि सेल चेयरमैन के पद से सेवानिवृत्त होते ही, सोमा मंडल लोक उद्यम चयन बोर्ड में कामकाज संभाल लेंगी। नए चेयरमैन की चयन प्रक्रिया में देरी को देखते हुए अब इस बात की चर्चा है कि कुछ महीने के लिए इस्पात मंत्रालय से किसी अफसर को वैकल्पिक तौर पर यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सेल में पहले भी ऐसा हो चुका है। 30 जून 2018 को तत्कालीन सेल चेयरमैन पीके सिंह के रिटायर होने के बाद अनिल कुमार चौधरी की नियुक्त में देरी हो गई । तब तक इस्पात मंत्रालय के विशेष सचिव सरस्वती प्रसाद ने 2 जुलाई 2018 से 21 सितंबर 2018 तक सेल का कामकाज संभाला था।


scroll to top