भिलाईनगर 26 अक्टूबर 2023:- कम बोनस पर यूनियन में आक्रोश भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक बोनस को लेकर बुलाई गई जिस पर सदस्यों से बोनस पर राय मांगी गई शुरुआत करते हुए महामंत्री चन्ना केशवलू ने आगे बोनस पर यूनियन के संघर्ष को बढ़ाने की जानकारी देते हुए सुझाव मांगा जिस पर सदस्यों ने बताया कि कम बोनस से कर्मचारी बहुत आक्रोशित एवं निराश हैं
सदस्यों ने बताया की लगातार कर्मचारियों की संख्या कम होने पर नियमित कर्मचारियों पर कार्य का दबाव एवं आउटसोर्सिंग होने से ठेका श्रमिकों के बीच कार्य करने पर जिम्मेदारी भी बढ़ गई है और कर्मचारियों ने लगातार कार्य कर उत्पादन का कीर्तिमान रचा हैं और कंपनी के व्यापार में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है सेल ने सर्वाधिक एक लाख करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया है जिसका श्रेय कर्मचारियों की मेहनत को जाता है लेकिन प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष से उत्पादन एवं व्यापार में वृद्धि के अनुसार बोनस में वृद्धि नहीं की गई है यूनियन किसी भी कीमत पर पिछले वर्ष से 20% ज्यादा बोनस पर कोई भी कम समझौता स्वीकार नहीं करेगा
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विरोध स्वरूप प्रथम चरण में सोमवार 30 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 12 के बीच सभी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक के माध्यम से सेल अध्यक्ष के नाम दीपावली के पहले पिछले वर्ष से 20% ज्यादा बोनस देने का मांग पत्र भेजा जाएगा बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा शारदा गुप्ता विनोद उपाध्याय सुरेंद्र चौहान मृगेन्द्र कुमार डिल्ली राव संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरी शंकर चतुर्वेदी प्रदीप पाल संजय प्रताप सिंह उमेश मिश्रा
राज नारायण सिंह अनिल गजभिए जोगेंद्र कुमार भूपेंद्र बंजारे रवि चौधरी सचिव गंगाराम चौबे दीनानाथ प्रसाद संतोष सिंह पूरन साहू नवनीत हरदेल मिलाप साहू सुदीप सेन गुप्ता अरविंद सिंह अखिलेश उपाध्याय होती प्रभाकर वर्मा घनश्याम साहू उप कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल शामिल हुए