बीएमएस पदाधिकारियों के साथ सांसद विजय बघेल से मिले बीएसपी कर्मचारी…..
00 फेस आईडी सिस्टम की फोटोग्राफी रोकने पुनः कराया ध्यानाकर्षण….
00 बघेल ने फोन पर दी डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता को सिस्टम रोकने का निर्देश…..

IMG-20231216-WA0797.jpg

भिलाई नगर 16 दिसंबर 2023 :- फेस आईडी सिस्टम की फोटोग्राफी ना रुकने पर आक्रोशित कर्मचारीयों एवं सदस्यों के साथ बीएमएस पदाधिकारी पहुंचे सांसद निवास-भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा संयंत्र कर्मचारियों के हाजिरी व्यवस्था हेतु नए नियम फेस आईडी सिस्टम के द्वारा लागू करने की योजना के तहत प्रथम चरण में बिल्डिंग नंबर दो एवं ब्लास्ट फर्नेस विभाग मे नियमित एवं ठेका कर्मचारियों का फोटोग्राफी चालू किया गया है

भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा इस सिस्टम को लागू करने की जानकारी मिलने पर पहले ही मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर से मिलकर फेस आईडी सिस्टम न लागू करने की मांग कर चुके हैं तथा सांसद विजय बघेल ने भी प्रबंधन को फोन कर कोई नया सिस्टम चालू न करने हेतु कहा था परंतु भिलाई इस्पात प्रबंधन बिना मान्यता प्राप्त यूनियन के सहमति के एक तरफा निर्णय लेते हुए संयंत्र में फोटोग्राफी चालू कर दिए

जिसकी जानकारी मिलते ही भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन से मिलकर फोटोग्राफी बंद कर पहले कर्मचारियों के विषयों पर निराकरण करने हेतु कहा लेकिन इसके बाद भी फोटोग्राफी सिस्टम चालू रहा

जिससे कर्मचारी एवं यूनियन के सदस्यों में अत्यधिक आक्रोश बढ़ गया और आज सुबह 9:00 बजे यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य श्रमिकों के साथ सैकड़ो की संख्या में सांसद निवास सेक्टर 5 पहुंचकर इस मामले में हस्तक्षेप कर फोटोग्राफी सिस्टम रुकवाने हेतु कहा जिस पर सांसद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार को फोन कर फेस आईडी सिस्टम पर तत्काल रोक लगाने हेतु कहा तथा कर्मचारियों के विषयों पर मान्यता प्राप्त यूनियन से चर्चा कर उनका समाधान करने की दिशा में कार्य करने हेतु बोले सांसद की त्वरित कार्यवाही पर यूनियन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी ने आभार व्यक्त किया

यूनियन से कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद गुप्ता आईपी मिश्रा डिल्ली राव मृगेन्द्र कुमार सुरेन्द्र चौहान जगजीत सिंह संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी उमेश मिश्रा अनिल गजभिए जोगेंद्र कुमार गौरव कुमार सचिव सुदीप सेनगुप्ता संतोष सिंह अखिलेश उपाध्याय वेंकट रमैया राकेश उपाध्याय घनश्याम साहू प्रकाश अग्रवाल प्रकाश सोनी पूरन साहू अरविंद सिंह नागराजू अमित सिंह दीनानाथ जयसवार नवनीत हरदेल जान आर्थर अशोक कुमार सुधीर गढेवाल संदीप पांडे प्रशांत मिश्रा अनिल सिंह रोहित सिंह संतोष पराशर प्रशांत क्षीरसागर घनश्याम साहू कृष्णमूर्ति पात्रों रूद्र मूर्ति विजय शर्मा संजय शर्मा अजय पाल उमेश सिंह जोगिन्दर मुरारी जयसवाल संतोष दुबे संतोष राणा ईश्वर साहू ओपी देवांगन आरके कुशवाहा और लोग भी शामिल थे


scroll to top