भिलाई नगर 28 जनवरी 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र की एनफोर्समेंट विभाग द्वारा पिछले दो वर्षो में 75 एकड़, बी एस पी भूमि जो की वीरेभाट , अहिवारा, नंदिनी, सिविक सेंटर, चिखकली, खुर्सीपार, महमरा, दुर्ग , नेवई, स्टेशन मरोदा इत्यादि जगहों से अवैध कब्जा खाली करवाया गया ।
आधा दर्जन से अधिक ईट भट्ठे हटाया गया ,600 से अधिक बी एस पी आवास टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर्स से कब्जे मुक्त करवाई गई। एक पूर्व MLA से भी आवास खाली करवाया गया ,इसके अलावा मिराज सिनेमा, चोपड़ा पेट्रोल पंप सहित कई इंडस्ट्रीज , फार्म हाउस,खेत आदि को भी सील किया जिनके द्वारा भिलाई स्टील प्लांट को रिवेन्यू नही पटाया जा रहा था ।
विभाग द्वारा दो वर्षो में ही एक हजार से अधिक कार्यवाही किया गया, माननीय संपदा न्यालय द्वारा पारित 300 से अधिक डिक्री, execute किया गया। सैकडो की संख्या में अवैध निर्माण तोड़ा गया।भिलाई स्टील प्लांट की 600 करोड़ से अधिक की बी एस पी भूमि retrieve किया गया। हजारों की संख्या में शहर के मुख्य मार्गो से बैनर पोस्टर हटाया गया, रोड सुरेक्षा को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में ठेले हटाए गए तथा पंचनामा बनाकर जप्ति भी किया गया ।
सड़क दुर्घटनाएं को रोकने हेतु प्लांट तथा टाउनशिप से सैकरो की संख्या में आवारा मवेशी पकड़ कर कांजी हाउस में सोपा गया ।अवैध कब्जा रोकने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अलावा अवैध कब्जेधारियों की काउंसलिंग भी की गई ।
भू माफियाओं, दलालों, अवैध कब्जेधारियों, के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही किया।लगभग प्रत्येक कार्यवाही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की उपस्थिति तथा सहयोग से पूर्ण किया।इसके अलावा ऑफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई स्टील प्लांट द्वारा लगातार एनफोर्समेंट विभाग को सहयोग किया गया ।साथ ही विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा भी अवैध कब्जा हटाने में समर्थन किया गया ।
कई राजनेतिक दवाबो तथा धमकियों को झेला गया,किंतु विभाग ने निरंतर कार्यवाही जारी रखी ।दलालों, माफियाओं और अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध विभाग द्वारा FIR भी दर्ज करवाया गया ।विभाग के ऊपर भी झूठा केस दर्ज करवाया गया तथा झूठे मामले में फसाने की कोशिश की गई । कब्जेधारियों में शहर के छोटे से लेकर बड़े सफेदपोश लोग भी सम्मिलित है ।
ये भू माफिया, दलाल, अवैध कब्जेधारी, बड़े कब्जेधारी कुछ कर्मियो को तोड़ने तथा उनका शिकार करने की भी कोशिश करते रहते है ।विभाग द्वारा बिना किसी भेदभाव के अवैध कब्जेधारियों , दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है ।