भिलाई नगर 15 जून 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है ।आज चार बी एस पी आवास अवैध कब्जेधारिओ को बेदखल किया गया।प्रवर्तन विभाग द्वारा आज सेक्टर -4 में तीन आवास तथा सेक्टर-06 के एक आवास को अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाया गया ।
सेक्टर-4 के सड़क-14 में आवास 10F, 10E तथा 10G तथा 3C/सड़क-80, सेक्टर-06 को खाली करवाकर अलॉटी तथा रख रखाव कार्यालय को सौपा गया ।आज प्रवर्तन तथा भूमि अनुभाग द्वारा नेवई, स्टेशन मरोदा में अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो को नोटिस सर्वे किया गया ।अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा ।
आम जनता को सूचित किया जाता है कि बी एस पी द्वारा आवास किराया पर नही दिया जाता है, यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की कृत करता है कि तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये व संबंधित पुलिस थाना में दे , सभी कब्जेधारी तत्काल बी एस पी आवास व बी एस पी भूमि खाली कर दे अन्यथा की स्तिथि में अवैध कब्जेधारिओ , भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसमें छह महीने तक जेल की सजा हो सकती है ।
बी एस पी द्वारा 500 से अधिक बी एस पी आवास, 67 एकड़ बी एस पी भूमि अवैध कब्जेधारिओ और भूमाफ़ियायो से मुक्त किया गया है तथा संपदा न्यालयय द्वारा पारित 226 डिक्री क्रियांवयन(execute )किया गया है ।