SAIL BREAKING : BSP बिरादरी ने जनवरी माह में कीर्तिमान की झड़ी लगा दी… हॉट मेटल, क्रूड स्टील एवं सेलेबस स्टील प्रोडक्शन के टूटे रिकॉर्ड… कोक ओवन ,यूआरएम, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस-8,एसएमएस- 3 ने सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के रचे कीर्तिमान…

IMG_20230128_143621.jpg

भिलाई नगर 01 फरवरी 2023 :! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने नए वर्ष के प्रथम माह जनवरी 2023 में नए कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी। जहां हाॅट मेटल, क्रूड स्टील एवं सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के टूटे रिकाॅर्ड वहीं बीएसपी के कोक ओवन, यूआरएम, सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8 तथा एसएमएस-3 ने उत्पादन के साथ-साथ टेक्नो-इकाॅनामिक्स में भी नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। संयंत्र के इतिहास में पहली बार तीनों प्रोडक्शन पैरामीटर अर्थात हाॅट मेटल, क्रूड स्टील एवं सेलेबल स्टील प्रोडक्शन में संयंत्र ने 5 लाख टन के आंकड़े को पार किया।  

इस उपलब्धि के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने कार्मिकों व अधिकारियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित की। साथ ही उन्होंने माइन्स तथा इन विभागों के सहयोगी विभागों को भी शुभकामनाएं दी।

कोक ओवन ने ओवन पुशिंग में बनाया कीर्तिमान

संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने जनवरी 2023 में दैनिक इक्वेलेंट ओवन पुशिंग में 806 ओवन पुशिंग का मासिक कीर्तिमान रचते हुए दिसम्बर 2009 में बनाए गए 792 ओवन पुशिंग के अपने मासिक कीर्तिमान को पीछे छोड़ा।

युआरएम ने रचा मासिक कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मोडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल ने जनवरी 2023 में रेल्स उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का नया रिकाॅर्ड दर्ज किया। यूनिवर्सल रेल मिल ने जनवरी 2023 में सर्वश्रेष्ठ मासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 77,513 टन फिनिश्ड रेल 72,506 टन प्राइम रेल की रोलिंग कर नवम्बर 2022 में फिनिश किए गए 76,496 टन फिनिश्ड रेल तथा 72,026 टन प्राइम रेल के अपने पिछले मासिक रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे एवं राइट्स से प्राप्त सहयोग से इन उपलब्धियों को पाना संभव हो सका।

सिंटर उत्पादन में मासिक कीर्तिमान

संयंत्र की सिंटर प्लांट-3 ने भी अपने उत्पादन रिदम को बनाये रखते हुए जनवरी 2023 में 5,17,703 टन सिंटर का उत्पादन कर एक नया मासिक कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि पूर्व में मार्च 2022 में कायम मासिक रिकाॅर्ड 5,17,266 टन सिंटर के उत्पादन से कहीं अधिक है।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने सीडीआई दर में की वृद्धि

संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने मासिक कोल्ड डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर में वृद्धि कर एक नया मासिक कीर्तिमान रचा है। जनवरी 2023 को 159 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल इंजेक्ट कर सर्वोच्च मासिक कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर का नया कीर्तिमान बनाते हुए सेल के सभी ब्लास्ट फर्नेस को पीछे छोड़ा। विदित हो कि राऊरकेला स्टील प्लांट द्वारा अप्रैल, 2018 को बनाए गए 158 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल के  कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर के रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने नया इतिहास रचा है।

एसएमएस-3 ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकाॅर्ड

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने मासिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जनवरी 2023 को 304758 टन क्रूड स्टील का मासिक उत्पादन कर नवम्बर, 2022 के 286195 टन क्रूड स्टील के अपने मसिक उत्पादन रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया रिकाॅर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।

हाॅट मेटल प्रोडक्शन में भी रचे कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी ब्लास्ट फर्नेसों ने मिलकर जनवरी 2023 में कुल 5,54,034 टन हाॅट मेटल का प्रोडक्शन कर, मार्च 2021 में दर्ज किए 5,19,819 टन हाॅट मेटल प्रोडक्शन के अपने सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

क्रूड स्टील प्रोडक्शन में भी कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 एवं एसएमएस-3 ने मिलकर जनवरी 2023 में कुल 5,32,778 टन क्रूड स्टील प्रोडक्शन कर, नवम्बर 2022 में दर्ज किए 4,85,035 टन क्रूड स्टील प्रोडक्शन के अपने सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में भी कीर्तिमान

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर जनवरी 2023 में कुल 4,13,100 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन कर, मार्च 2022 में दर्ज किए 4,08,276 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के अपने सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

सेलेबल स्टील के उत्पादन व डिस्पैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन  

सेल-बीएसपी ने जनवरी 2023 में 5,03,400 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर मार्च 2022 में दर्ज 4,55,798 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही सेलेबल स्टील के डिस्पैच में भी कीर्तिमान रचते हुए जनवरी 2023 में 4,88,362 टन सेलेबल स्टील का डिस्पैच किया जो कि मार्च 2021 में 4,60,012 टन सेलेबल स्टील के डिस्पैच से कहीं अधिक है।

बीएसपी के उच्च प्रबंधन ने दी बधाई

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इस उपलब्धि हेतु संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर संयंत्र के विभिन्न विभागों के साथ-साथ माइन्स बिरादरी के सहयोग के प्रति तथा उनके सहयोगी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। संयंत्र प्रबंधन ने भिलाई बिरादरी के साथ ही राइट्स एवं भारतीय रेलवे को भी उनके सहयोग के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया।


scroll to top