भिलाई नगर. 02 जनवरी 2023। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने नववर्ष पर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर इंचार्ज दासगुप्ता ने भी अध्यक्ष दासगुप्ता सहित एंसीलरी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि बीएसपी प्रबंधन जल्द ही एंसीलरी उद्योगों के लिए एक नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इसके लिए इसी माह एक बड़ी बैठक बुलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। डायरेक्टर इंचार्ज ने एंसीलरी उद्योगों के लिए एक और खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत पेड ट्रायल में 5 वर्षों के लिए आरक्षण दिया जाएगा। रिवर्स इंजीनियरिंग आइटम को पेड ट्रायल में 5 वर्षों के लिए एंसीलरी के लिए आरक्षित किया जाएगा। एंसीलरी एसोसिएशन की एक और मांग कैटिगराइजेशन को भी जल्द ही अप्रूवल देने का उन्होंने आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि जीएम (व्हीडीसी) के अस्वस्थ होने के कारण इसमें कुछ विलंब हो रहा है। इसे फाइनल रुप दिया जा चुका है। एसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दासगुप्ता ने इस पर अपनी खुशी जताई और डायरेक्टर इंचार्ज का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया वर्ष एंसीलरी के लिए और अच्छा होगा। हमें उम्मीद है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा एंसीलरी उद्योगों को भरपूर काम दिया जाएगा ।।साथ ही जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण भी जल्द होगा।