10 कार्यपालक सहित 73 कर्मचारियों के सेवानिवृत्त पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई…

IMG_20250830_180642.jpg


सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई


भिलाई नगर 30 अगस्त 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से अगस्त 2025 माह में कुल 73 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्यों सहित 10 कार्यपालक व 63 गैर-कार्यपालक शामिल हैं। अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में 30 अगस्त 2025 को किया गया

निदेशक प्रभारी  चित्त रंजन महापात्र ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  चित्त रंजन महापात्र, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान)  बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं)  अनुराग उपाध्याय तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (संकार्य)  तापस दासगुप्ता उपस्थित थे।


कार्यपालकों हेतु आयोजित विदाई समारोह में निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों से आत्मीय संवाद कर संयंत्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उनके अनुभवजन्य सुझाव आमंत्रित किए, जिन पर निदेशक प्रभारी तथा कार्यपालक निदेशकों ने विस्तार से चर्चा की। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों ने अपने कार्यकाल की यात्रा साझा करते हुए अनुभवों एवं विचारों को व्यक्त किया।


निदेशक प्रभारी ने कहा कि “हम सब एक परिवार है, आप सबके महत्वपूर्ण सुझाव भविष्य में विकास के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे, हम निश्चित ही और बेहतर करेंगे। कार्यपालक निदेशकों ने अंत में सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों को जीवन की नई पड़ाव के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।

30 अगस्त 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू)  बी के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य)  जे एन ठाकुर और उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एससीसीए)  राजेंद्र प्रसाद ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।


scroll to top