BSP नराकास स्तरीय तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि प्रशिक्षण एवं निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न…..

Rajbhasha-3.jpg

भिलाई नगर 27 दिसंबर 2022:! नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग” के सदस्य संस्थानों के लिए 22 दिसंबर को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के भूतल सभागार में राजभाषा तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि प्रशिक्षण कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक (डाक) दुर्ग संभाग उपस्थित थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता के निर्णायकगण सौरभ कुमार राजा, महाप्रबंधक (सेल-सेट), सुश्री अनुराधा धनांक, उप मंडल अभियंता (भारत संचार निगम लिमिटेड), दुर्ग एवं छगनलाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी (फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड) भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में “नराकास, भिलाई-दुर्ग” के सदस्य संस्थानों के हिंदी अधिकारीगण, निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता, निर्णायकगण तथा कार्यालयीन कार्यों में संलग्न अधिकारी व कर्मचारीगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में शामिल हैं प्रथम, महेन्द्र कुमार देवांगन, सूक्ष्म प्रगणन प्रचालक (भारतीय जीवन बीमा निगम भिलाई), द्वितीय – प्रशान्त कुमार तिवारी, कनिष्ठ अनुभाग अधिकारी (शाखा विक्रय कार्यालय भिलाई), तृतीय सतीश कुमार धीवर, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग)। प्रोत्साहन पुरस्कार – तुषार गजामे, एस.डब्ल्यूओ’ए’ (पंजाब नेशनल बैंक), भिलाई एवं सुशांत बुलदेव, एमओसीटी, (भिलाई इस्पात संयंत्र)।

धनंजय मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा विभाग द्वारा तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की सूचना प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट पर ऑनलाइन तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि में सावधानियों तथा अनिवार्यताओं के साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया।

विशिष्ट अतिथि हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक (डाक) ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि, ऑनलाइन तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि हेतु सूचना प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट पर सूचना डाटा अत्यंत सावधानी से भरा जाना चाहिए। उन्होंने निबंध व् सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाइयाँ देते हुए हिन्दी की महत्ता पर जोर दिया व कहा कि हिंदी में काम करना सुविधाजनक व सरल है। डाक विभाग में पत्र व्यवहार एवं समस्त कार्यालयीन कार्य हिंदी में ही किए जाते हैं।

निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी इस प्रकार रहे- प्रथम श्री खुमान सिंह देवांगन चीफ मास्टर, ऑपरेटिव (भिलाई इस्पात संयंत्र), द्वितीय सुश्री सीमा शर्मा, मास्टर ऑपरेटर, (भिलाई इस्पात संयंत्र), तृतीय श्री सुनील कुमार रजक, एसीटी (भिलाई इस्पात संयंत्र)। सांत्वना पुरस्कार विजेता- श्री अंकित खोब्रागड़े, क्लर्क (एसडब्ल्यूओ-बी), बैंक ऑफ इंडिया, दुर्ग, सुश्री प्रीति कुमारी, ओसीटी, (भिलाई इस्पात संयंत्र), श्री सुमित माथुर, यांत्रिकी अभियंता, राइट्स, श्री विशाल मालवीया, तकनीकी सहायक (यांत्रिकी), राइट्स व श्री आदित्य कुमार, ओसीटी। प्रतियोगिता के 15 उच्च क्रम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों को राजभाषा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग के कनिष्ठ अनुवादक सह समन्वयक, श्री मनोज कुमार सोनी ने किया।



scroll to top