BSP में क्वालिटी कंसेप्ट्स को बढ़ावा देने हेतु “गुणवत्ता-2022” का सफल आयोजन”

IMG_20220824_215124.jpg

भिलाई नगर 24 अगस्त 2022:! भिलाई इस्पात संयंत्र के बीई विभाग ने सृजनशीलता को दी नई ऊँचाई, क्वालिटी कंसेप्ट्स में सर्वोच्च प्रतिभागिता का रचा कीर्तिमान सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग ने संयंत्र के सृजनशीलता को नई उड़ान देने का प्रयास किया है। विदित हो कि बिजनेस एक्सीलेंस विभाग प्रतिवर्ष विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स को बढ़ावा देने के लिए संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष बीई विभाग के मुख्य महाप्रबंधक संजय धर के मार्गदर्शन तथा महाप्रबंधक मनोज दुबे के नेतृत्व में संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में संयंत्र के रिकाॅर्ड 92 टीमों ने अपना पंजीयन कराया जो कि इस प्रतियोगिता का अब तक का सर्वोच्च कीर्तिमान है।

सृजनशीलता को मंच देने “गुणवत्ता-2022”

इस वर्ष भी बीई विभाग ने इस्पात बिरादरी के क्रिएटीविटी को मंच देने के लिए “गुणवत्ता-2022” का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में संयंत्र के विभिन्न विभागों की क्यूसी टीमों ने अपने सृजनात्मक कार्यों को विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स के माध्यम से प्रदर्शित किया है।

92 टीमों ने कराया पंजीयन बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित गुणवत्ता-2022 के इस क्वालिटी कंसेप्ट्स प्रतियोगिता में सेल-बीएसपी के विभिन्न विभागों की 92 टीमों ने भाग लेने हेतु नामांकन किया था। इसमें वक्र्स क्षेत्र से लेकर नाॅन-वक्र्स क्षेत्र से संबंधित विभागों की टीमें अपनी उत्कृष्टता का जौहर दिखाया। यह अब तक के प्रतिभागिता का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान है।

इस वर्ष भी डिजिटल आयोजन इस प्रतियोगिता में पंजीयन कराये 92 टीमों में से 80 टीमों ने अपने-अपने विभागों में किए गए सृजनशील कार्यों पर केस स्टडी तथा प्रस्तुतिकरण लिखकर जमा किया। इन केस स्टडीज और प्रस्तुति का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों के माध्यम से कराया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष भी प्रत्यक्ष प्रस्तुतियाँ पर रोक लगा दिया गया है। अतः इस वर्ष भी यह आयोजन डिजिटल किया गया। इसके तहत लिखित प्रस्तुत केस स्टडियों तथा लिखे गये प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन कर सीधे परिणाम की घोषणा की गई।

विभिन्न क्वालिटी कंसेप्ट्स में की भागीदारी सेल-बीएसपी द्वारा इन प्रतियोगिताओं में क्वालिटी सर्कल, 5-एस सिस्टम तथा लीन क्वालिटी सर्कल के तहत तीन वर्गों में आयोजित की गई है। इसमें क्वालिटी सर्कल के तहत आयोजित प्रतियोगिता को मैनुफैक्चरिंग स्ट्रीम, मैनुफैक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम तथा प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में विभाजित किया गया है। इस प्रकार कुल 5 स्ट्रीम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वालिटी सर्कल के मैनुफैक्चरिंग स्ट्रीम में 19 टीम, मैनुफैक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम में 25 टीम तथा प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में 2 टीम, 5-एस सिस्टम में 10 टीम तथा लीन क्वालिटी सर्कल में 24 टीमों ने भाग लिया।

बीई विभाग का उत्कृष्ट योगदान व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा दिए गये मार्गदर्शन व प्रशिक्षण ने इस प्रतियोगिता में टीमों द्वारा बेहतर परफोर्मेंस देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीजीएम (बीई एवं एचआरडी) श्री संजय धर के मार्गदर्शन में बीई विभाग के महाप्रबंधक श्री मनोज दुबे के कुशल नेतृत्व में संयंत्र की 92 टीमों के प्रतिभागिता के साथ सर्वोच्च कीर्तिमान स्थापित किया गया।

नवाचार कार्यों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी है बीएसपी इतिहास गवाह है कि सेल-बीएसपी, अपने सृजनहार कार्मिकों के नवाचार कार्यों को सदैव ही प्रोत्साहित करता आ रहा है। बीएसपी प्रबंधन ने क्वालिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए “गुणवत्ता-2022” का आयोजन किया है। इनोवेटिव कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बीएसपी प्रबंधन सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना संकट में भी बीएसपी के सृजनहारों ने जहाँ अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाई दी वहीं बीएसपी प्रबंधन ने भी इस सृजनशील कार्मिकों को यथोचित मंच देकर इनका मनोबल बढ़ाया है। विदित हो कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से टीमों का चयन कर चैप्टर व नेशनल कन्वेंशन हेतु टीमें भेजी जाती है। साथ ही यह प्रतियोगिताएं इन क्रिएटीव टीमों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होती है।

प्रतियोगिता के परिणाम

संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता में घोषित परिणामों के अनुसार अलग-अलग वर्गों के प्रथम 3 स्थानों पर निम्न टीमों ने कब्जा जमाया, जो इस प्रकार हैंः- क्वालिटी सर्कल मैनुफैक्चरिंग स्ट्रीम में नवसृजन (सीओ एंड सीसीडी), सारथी (बार एंड राॅड मिल), अव्याधनम (पाॅवर एंड ब्लोईंग स्टेशन) ने, इसी क्रम में क्वालिटी सर्कल मैनुफैक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम में प्रयास (ब्लास्ट फर्नेस-8), नवोदय (एसएमएस-3), अनवरत (प्लांट गैरेज) ने तथा क्वालिटी सर्कल प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में सजग (विजिलेंस), राजभाषा (संपर्क एवं प्रशासन) ने और लीन क्वालिटी सर्कल स्ट्रीम में महामाया (ब्लास्ट फर्नेस-8), अर्जुन (आरसीएल), उद्यमी (रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल) एवं 5-एस स्ट्रीम में क्रिएटीव (मर्चेंट मिल), जागृति (स्टील स्ट्रक्चरल शाॅप), सौजन्य (प्लांट गैरेज) की टीमों ने स्थान बनाने में कामयाब हासिल की


scroll to top