सिविक सेंटर में नेहरू आर्ट गैलरी तथा वेजी इंडिया के आसपास की 45000 वर्ग फीट संयंत्र की जमीन अवैध कब्जों से मुक्त…..

IMG-20220903-WA0220.jpg

भिलाई नगर 03 सितम्बर 2022:! भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग द्वारा आज 3 सितंबर को सिविक सेन्टर में अवैध कब्जाधरियो औऱ भू माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई. नेहरू आर्ट गैलरी तथा वेजी इंडिया के बगल में लगभग 45000वर्ग फ़ीट पर अवैध कब्ज़ा कर कतिपय दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यवसाय किया जा रहा था, इन कब्जेदारों ने बाकायदा बांस बल्ली तिरपाल से अपने व्यावसायिक परिसर को शो रूम का रूप दे दिया था जिन्हे कई बार नगर सेवा विभाग द्वारा खाली करने का नोटिस दिया गया था

, परन्तु राजनैतिक शह औऱ हठधर्मिता के चलते इन कब्जेदारों द्वारा बी एस पी की करोडो की जमीन को खाली नहीं किया जा रहा था, अतः बी एस पी के भूमि विभाग द्वारा माननीय सम्पदा न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया, सुनवाई के पश्चात् इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ डिक्री आदेश पारित हुआ तथा न्यययिक मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस बल की उपस्थिति में मई 2022को बांस बल्ली को हटा दिया गया तथा जिन्हे पूरी तरह से तोड़ दिया गया. कपडे, चादर, सौन्दर्य प्रशाधन आदि का व्यवसाय करने वालो के निवेदन पर बड़े बड़े ट्रंक /पेटिया उस स्थल पर इस आशय एवं आश्वासन के साथ छोड़ दिया गया कि कब्जेदार स्वयं अपना सामान हटा लेंगे, . ..

नगर सेवा विभाग द्वारा लगभग 45000वर्ग फीट की जमीन को कटीले तार से घेरकर लगभग 15फीट का रास्ता इनके सामान को बाहर निकल देने के लिए छोड़ दिया गया, परन्तु इन व्यवसाइयो द्वारा हठ कर पुनः उसी स्थल में खुले में व्यापार करने लगे जिन्हे समझाइस देकर हटने को प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार किया गया परन्तु ऐसा नहीं होने पर विभाग द्वारा पुनः पुलिस बल की उपस्थिति में दिनक 25अगस्त को इनके पेटियों /ट्रंक को कटीले तार बाहर किया गया तथा घेरा के पूर्व में छोड़े रास्ते को कंटीले तार से बंद कर दिया गया, एक सप्ताह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी कब्जेदारों द्वारा अपना पेटी /ट्रंक नहीं ले जाने के कारण औऱ विगत दिवस जिला प्रशासन एवं संयंत्र के उच्च अधिकारियो के सिविक सेंटर निरीक्षण के पश्चात् सड़क यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन मे आज पुनः2 क्रेन, एक जे सी बी, टैक्टर ट्राली , ट्रक तथा टिप्पर की मदद से समस्त ट्रंक /पेटियों /बॉक्स को सम्पदा न्ययालय के आदेश पर जप्त किया गया
प्रवर्तन विभाग द्वारा शहर के ह्रदय स्थल सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों को खदेड़ने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी,सड़क नंबर 4 एवं सिविक सेंटर को जोड़ने वाली सकरी सड़क के चौड़ीकरण के जद मे आने वाले चौपाटी के अवैध दुकानों को हटाया गया वही समस्त श्रमिक संगठन, ऑफिसर्स एशोसिएशन, एवं व्यापारियों में बी एस पी की कार्यवाही को लेकर संतोष एवं हर्ष है

े व्यवसाय किया जा रहा था, इन कब्जेदारों ने बाकायदा बांस बल्ली तिरपाल से अपने व्यावसायिक परिसर को शो रूम का रूप दे दिया था जिन्हे कई बार नगर सेवा विभाग द्वारा खाली करने का नोटिस दिया गया था, परन्तु राजनैतिक शह औऱ हठधर्मिता के चलते इन कब्जेदारों द्वारा बी एस पी की करोडो की जमीन को खाली नहीं किया जा रहा था,

अतः बी एस पी के भूमि विभाग द्वारा सम्पदा न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया गया, सुनवाई के पश्चात् इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ डिक्री आदेश पारित हुआ तथा न्यययिक मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस बल की उपस्थिति में मई 2022को बांस बल्ली को हटा दिया गया तथा जिन्हे पूरी तरह से तोड़ दिया गया. कपडे, चादर, सौन्दर्य प्रशाधन आदि का व्यवसाय करने वालो के निवेदन पर बड़े बड़े ट्रंक /पेटिया उस स्थल पर इस आशय एवं आश्वासन के साथ छोड़ दिया गया कि कब्जेदार स्वयं अपना सामान हटा लेंगे, नगर सेवा विभाग द्वारा लगभग 45000वर्ग फीट की जमीन को कटीले तार से घेरकर लगभग 15फीट का रास्ता इनके सामान को बाहर निकल देने के लिए छोड़ दिया गया,

परन्तु इन व्यवसाइयो द्वारा हठ कर पुनः उसी स्थल में खुले में व्यापार करने लगे जिन्हे समझाइस देकर हटने को प्रवर्तन विभाग द्वारा लगातार किया गया परन्तु ऐसा नहीं होने पर विभाग द्वारा पुनः पुलिस बल की उपस्थिति में दिनक 25अगस्त को इनके पेटियों /ट्रंक को कटीले तार बाहर किया गया तथा घेरा के पूर्व में छोड़े रास्ते को कंटीले तार से बंद कर दिया गया, एक सप्ताह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी कब्जेदारों द्वारा अपना पेटी /ट्रंक नहीं ले जाने के कारण औऱ विगत दिवस जिला प्रशासन एवं संयंत्र के उच्च अधिकारियो के सिविक सेंटर निरीक्षण के पश्चात् सड़क यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए दिए गए निर्देश के परिपालन मे आज पुनः2 क्रेन, एक जे सी बी, टैक्टर ट्राली , ट्रक तथा टिप्पर की मदद से समस्त ट्रंक /पेटियों /बॉक्स को सम्पदा न्ययालय के आदेश पर जप्त किया गया
प्रवर्तन विभाग द्वारा शहर के ह्रदय स्थल सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों को खदेड़ने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी,सड़क नंबर 4 एवं सिविक सेंटर को जोड़ने वाली सकरी सड़क के चौड़ीकरण के जद मे आने वाले चौपाटी के अवैध दुकानों को हटाया गया वही समस्त श्रमिक संगठन, ऑफिसर्स एशोसिएशन, एवं व्यापारियों में बी एस पी की कार्यवाही को लेकर संतोष एवं हर्ष है


scroll to top