बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आई.ओ.सी. राजहरा माइंस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया…

IMG-20250212-WA1351.jpg


बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा आई.ओ.सी. राजहरा माइंस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

दल्ली राजहरा 12 फरवरी 2025 :- आफिसर्स एसोसिएशन, युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस एवं दल्ली माइंस में कार्यरत अपने अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों हेतु प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक सिटीजन क्लब राजहरा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग के नारे के साथ आईओसी, सीजीएम श्री आर बी गहरवार की उपस्थिति में किया गया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना था।


विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, द्वारा आयरन ओर काम्पलेक्स (आई.ओ.सी.) के अधिकारियों हेतु समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में दिनांक 10.01.2020 एवं 16.12.2022 को सिटीजन क्लब राजहरा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के आयोजन को ओए के सदस्यों द्वारा बहुत सराहना एवं समर्थन मिला था।


इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. कासिम खान, (मेडिसिन), डॉ. शुभम कुमार (ऑर्थाेपेडिक) डॉ. सुभोही नकवी, (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. संतोष चावला, (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट), डॉ. सावन, (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी। ये सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताए।


कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी विशेषज्ञ डाक्टरों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर सेफी के चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री एन.के. बन्छोर एवं ओए महासचिव श्री परविंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष श्री एन.के. बन्छोर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन जीवन पद्धति में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों से अनुरोध कि इस शिविर के चिकित्सकों द्वारा बताए गए जीवनदायिनी उपायों एवं सुझावों पर जरूर अमल करें।


ईडी (माइंस) श्री विपिन कुमार गिरी ने आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस व हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. एवं राजहरा के अधिकारियों द्वारा के सहयोग से राजहरा में आयोजित इस मेडिकल कैम्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि विगत 08 वर्षों से राजहरा में आयोजित मेडिकल कैम्प ओए-बीएसपी का एक सराहनीय कदम है।


ओए महासचिव श्री परविंदर सिंह ने श्री विपिन कुमार गिरी, ईडी (माइंस) का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा स्वास्थ्य शिविर में आए सभी चिकित्सकों को भी धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया।
100 से ज्यादा लोगों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया एवं इस स्वास्थ्यवर्धक शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ओए-बीएसपी के पदाधिकारियों से भविष्य में इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने हेतु अनुरोध किया।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में ओए उपाध्यक्ष माइंस श्री नितेश क्षत्री एवं जोनल प्रतिनिधि श्री अमित कुमार सिन्हा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।हेल्थ इंश्योरेंश टी.पी.ए. ऑफ इंडिया लिमिटेड के श्री चेतन शर्मा तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के को-आर्डिनेटर श्री राहुल पाठक तथा आफिसर्स एसोसिएशन के स्टॉफ जेशन राज व श्रवण कुमार वैष्णव की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में ओए की ओर से कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव जे पी शर्मा के साथ बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।


scroll to top