बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025… अध्यक्ष- कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला… महासचिव के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में….26 जेडआर निर्विरोध निर्वाचित…

भिलाई नगर 09 सितंबर 2025 :- भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन इलेक्शन 2025 में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है वही महासचिव के पद पर पांच उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, नामांकन वापसी के अंतिम दिन 07 जेडआर अपना नामांकन वापस ले लिया 26 जेडआर निर्विरोध निर्वाचित हो गए , वहीं अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार आशीष ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस लेकर अध्यक्ष पद के चुनाव को सीधे मुकाबले में ला खड़ा कर दिया है।

बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी 19 सितंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे। उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो गई है। नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद पर सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर और मुकेश कुल्मी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, 7 ज़ेडआर ने नाम वापस ले लिए हैं। इस तरह 44 में से 26 ज़ेडआर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।


अध्यक्ष पद पर तीन बार से लगातार अध्यक्ष रहे सेफी चेयरमैन महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार बंछोर का मुकाबला उप महाप्रबंधक मुकेश कु्ल्मी के साथ है कोषाध्यक्ष पद पर फाइनेंस विभाग के सहायक महाप्रबंधक अभिषेक कोचर का मुकाबला सीनियर मैनेजर यूआरएम सौभाग्य रंजन साहू के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है।

महासचिव पद पर 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उप महाप्रबंधक संदीप बालचंद रामटेके, AGM अंकुर मिश्र, AGM तुषार सिंह, AGM विजय सैनी, AGM अजय चौरसिया के बीच मुकाबला है।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए नाम वापसी का मंगलवार को आखिरी दिन था। चुनाव अधिकारी महाप्रबंधक जे.एन.ठाकुर, महाप्रबंधक संदीप झा , महाप्रबंधक विकास चंद्रा, असिस्टेंट मैनेजर सैफुद्दीन फज़ली ने नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद अंतिम सूची जारी की अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, जेडआर पद पर मतदान होंगे।

महासचिव पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। उप महाप्रबंधक संदीप बालचंद रामटेके, AGM अंकुर मिश्र, AGM तुषार सिंह, AGM विजय सैनी,AGM अजय चौरसिया के बीच मुकाबला है।



