BSP आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव… नरेंद्र कुमार बंछोर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए… अंकुर मिश्रा महासचिव, सौभाग्य रंजन साहू कोषाध्यक्ष बने…

IMG-20250920-WA0864.jpg

BSP आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव… नरेंद्र कुमार बंछोर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए… अंकुर मिश्रा महासचिव, सौभाग्य रंजन साहू कोषाध्यक्ष बने…

भिलाई नगर 20 सितंबर 2025:- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर एन. के.  बंछोर,महासचिव अंकुर मिश्रा, एवं कोषाध्यक्ष पद पर सौभाग्य रंजन साहू ने शानदार जीत दर्ज  किया है लगातार पांचवीं बार सेफी चेयरमैन एन.के. बंछोर को जीत नसीब हुई है।  2015 से एन.के. बंछोर अध्यक्ष के पद पर लगातार आसीन हैं। नरेंद्र कुमार बंछोर ने सीधा मुकाबला में शानदार जीत दर्ज किया

शुक्रवार को 2123 अधिकारियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर एन.के. बंछोर, महासचिव पर अंकुर मिश्र और कोषाध्यक्ष पद पर सौभाग्य रंजन साहू को जीत मिली है। जबकि महासचिव पद के उम्मीदवार तुषार सिंह और कोषाध्यक्ष पद के सशक्त उम्मीदवार अभिषेक कोचर जीत नहीं सके। कोषाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला था जबकि महासचिव पद पर पांच उम्मीदवार अपने भाग्य अंजाम रहे थे।

अध्यक्ष

नरेंद्र बंछोर 1570 , मुकेश कुल्मी 547 अवैध  6 टोटल, 2123…..नरेंद्र बंछोर विजयी घोषित

कोषाध्यक्ष

अभिषेक कोचर 935, सौभाग्य रंजन साहू 1183 अवैध 5…टोटल 2123 सौभाग्य रंजन साहू विजयी घोषित

महासचिव

अजय चौरसिया.. 36,

अंकुर मिश्रा..808

सुधीर रामटेके… 601

तुषार सिंह…658

विजय सैनी..16

अवैध मत..04

महासचिव पद पर अंकुर मिश्रा को विजयी घोषित किया गया

चुनाव अधिकारी महाप्रबंधक  जे.एन.ठाकुर व   महाप्रबंधक संदीप झा, महाप्रबंधक विकास चंद्रा, असिस्टेंट मैनेजर सैफुद्दीन फज़ली ने बेहतरीन ढंग से चुनाव संपन्न कराया।


scroll to top