बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने राजस्व सचिव को खत लिखकर भिलाई टाउनशिप में रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की मांग की…..

IMG_20230205_100454-2.jpg

भिलाई नगर 19 जुलाई 2023 :- आफिसर्स एसोसिएशन, बीएसपी ने राजस्व सचिव से भिलाई टाउनशिप में रजिस्ट्री कार्यालय हेतु की मांग आज 19 जुलाई 2023 को आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का को पत्र लिखते हुए भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की मांग रखी है

विदित हो कि आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में लीज डीड बनाने हेतु हेल्प डेस्क 11 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया था जिसमें लगभग 895 से अधिक लीजधारकों ने लीज डीड बनाने हेतु पंजीयन कराया है जिसमें से 166 से अधिक लीज डीड को नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन में अनुमोदन हेतु जमा कराया गया है।

आज तक कुल 22 हाऊस लीज डीड की रजिस्ट्री संपन्न हो चुकी है। विदित हो कि भिलाई टाउनशिप में लीज डीड की रजिस्ट्री हेतु लगभग 4500 मकान लीजधारकों को रजिस्ट्रार कार्यालय, दुर्ग में जाना होगा।

रजिस्ट्रार कार्यालय, दुर्ग की स्थिति अत्यंत ही विषम है जहां पर पार्किंग एवं बैठक व्यवस्था अत्यंत दयनीय है तथा यदि किसी वृद्ध नागरिक अथवा बीमार व्यक्ति को रजिस्ट्री करना हो तो उन्हें अत्यंत बुरे अनुभव से गुजरना होता है।

अतः ओए-बीएसपी ने सचिव राजस्व को पत्र लिखकर भिलाई टाउनशिप में भी एक रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का अनुरोध किया है। जिससे भिलाई टाउनशिपवासियों को रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त हो सके।


scroll to top