बीएसपी यूनियन के पदाधिकारियों ने की निगम आयुक्त से मुलाकात ….
00 सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में डोम शेड विवाद पर हुई चर्चा…..
00 टाउनशिप में बिना अनुमति विकास कार्य नहीं करने का दिया सुझाव….

IMG-20230405-WA0794.jpg


भिलाई नगर 5 अप्रैल 2023 : बीएसपी यूनियन के संयुक्त मोर्चा ने न आज भिलाई नगर निगम कार्यालय में आयुक्त रोहित व्यास से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में हो रहे डोम शेड निर्माण के दौरान ऊपजे विवाद पर चर्चा हुई। बीएसपी संयुक्त मोर्चा यूनियन के अधिकारियों ने सुझाव दिया कि टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन की बिना अनुमति किसी भी तरह का निर्माण कार्य निगम द्वारा नहीं कराया जाना चाहिए। वहीं जिस स्थान के लिए अनुमति दी गई है उसमें परिवर्तन करना भी अनुचित है।


पिछले दिनों भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास बन रहे डोम शेड को लेकर विवाद अच्छा खासा सुर्खियों में आया था। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने निगम के माध्यम से हो रहे कार्य को रोका और निर्माणाधीन डोम शेड को ध्वस्त करने की कोशिश की। इस कार्यवाही का विरोध करने वाले मंदिर समिति और श्रृद्धालुओं के साथ कथित रूप से हाथापाई की बात भी सामने आई। हिंदू युवा मंच, करनी सेना और जय हनुमान सेवा वाहिनी जैसे संगठनों की ओर से बीएसपी की कार्यवाही का अलग अलग तरीके से विरोध किया गया।

दूसरी तरफ बीएसपी प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिस जगह पर डोम शेड का निर्माण किया जा रहा है उस जमीन पर सेक्टर 9 हॉस्पिटल के लिए बिजली सब स्टेशन सहित एक और प्रयोजन को साकार किया जाना है। बीएसपी ने यह भी कहा कि डोम शेड निर्माण के लिए निगम को दूसरी जगह पर अनुमति दी गई थी। लेकिन ठेकेदार ने जहां अनुमति नहीं है उस जगह पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।


आज निगम कार्यालय में बैठक के बाद आयुक्त रोहित व्यास ने बताया कि बीएसपी के अधिकारी उनसे मिलने आए थे। बीएसपी अधिकारियों ने बिना अनुमति टाउनशिप में किसी भी तरह का कार्य निगम द्वारा नहीं किए जाने का सुझाव दिया। बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एन के बंछोर ने बताया कि बिना अनुमति के टाउनशिप ही नहीं पटरी पार क्षेत्र में भी निगम को किसी भी तरह का निर्माण कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।

टाउनशिप में बीएसपी को अपने प्रयोजन के लिए जमीन की जरूरत होती है। इसलिए जहां पर अनुमति दी जाती है उस जगह को छोड़ दूसरे जगह पर निर्माण कार्य कराए जाने से बेवजह विवाद की स्थिति निर्मित होती है। इसी मुद्दे पर आज बीएसपी अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें प्रबंधन की भावनाओं से अवगत कराया है।


scroll to top