मानसून में डेंगू के रोकथाम हेतु बीएसपी का अभियान जारी, 37251 आवासों का किया गया सर्वे

भिलाई नगर 11 जुलाई 2025:- मानसून के आगमन के साथ ही जलजनित एवं मच्छरजनित रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन बीमारियों की रोकथाम और नागरिकों को जागरूक करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवाएं विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग सतत रूप से प्रयासरत है। डेंगू, मलेरिया, टायफाइड एवं दस्त जैसी जल एवं मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत व्यापक सर्वेक्षण, निरीक्षण, दवाइयों का वितरण एवं कीटनाशक छिड़काव जैसे बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं

ताकि शहरवासियों को स्वच्छता एवं सतर्कता के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अभियान के तहत 27 जून 2025 से 11 जुलाई 2025 तक इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में कुल 37251 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अवधि में इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में किये गये मकानों के सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत कुल 26682 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 3906 कूलरों को खाली कराया गया। कुल 2979 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 730 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 4783 कंटेनरों, 764 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व कीटनाशकों का छिड़काव आदि किया गया है।

साथ ही 7184 पानी के अन्य पात्रों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें से 5558 पात्रों को खाली कराया गया। 14931 घरों में टेमिफॉस का वितरण तथा 3500 घरों में छिड़काव किया गया। 15 दिनों से चल रहे इस अभियान के अंतर्गत कुल 3984 घरों में लार्वा पाए गए, जिन्हें नष्ट कराकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया।

इस अभियान के तहत, 11 जुलाई 2025 को इस्पात नगरी के सेक्टर-1 में कुल 1955 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया। कुल 1416 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 226 कूलरों को खाली कराया गया। कुल 174 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 55 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 208 कंटेनरों, 38 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व कीटनाशकों का छिड़काव आदि किया गया है। साथ ही 449 पानी के अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 406 पात्रों को खाली कराया गया। 922 घरों में टेमिफॉस का वितरण तथा 266 घरों में कीटनाशक का स्प्रे किया गया।

10 जुलाई 2024 को इस्पात नगरी के सेक्टर-1, 2 4, 6 में कुल 3671 आवासों का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण किया गया। कुल 2803 कूलरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 612 कूलरों को खाली कराया गया। कुल 338 टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 77 टंकियों को खाली कराया गया। इसके अतिरिक्त 581 कंटेनरों, 71 टायरों का निरीक्षण कर उन्हें खाली कर उनकी सफाई व कीटनाशक का छिड़काव आदि किया गया है। 773 पानी के अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 619 पात्रों को खाली कराया गया। 1477 घरों में टेमिफॉस का वितरण तथा 489 घरों में कीटनाशक का छिड़काव किया गया।
नगर सेवाएं विभाग ने सभी शहरवासियों से अपील कि है कि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। डेंगू से बचने के लिए सावधानी ही सुरक्षा है, अत: डेंगू से बचाव के उपायों को अवश्य अपनाएं। जैसे कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें, घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली/परदे लगायें, पैर में मोजे पहने एवं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।





