BSP के स्वच्छता अभियान को मिलेगी नई दिशा…… बीएसपी और सुलभ इंटरनेशनल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर…..

IMG_20221119_193319.jpg

भिलाई नगर 19 नवंबर 2022 :! बीएसपी के स्वच्छता अभियान को मिलेगी नई दिशा…… बीएसपी और सुलभ इंटरनेशनल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर मंगलवार 08 नवम्बर 2022 को भुगतान और उपयोग के आधार पर बोरिया गेट पार्किंग के पास विश्राम सुविधा के संचालन और रखरखाव के लिए बीएसपी और सुलभ इंटरनेशनल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बीएसपी की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एंड सीएसआर) एस. वी.नंदनवार, और मैसर्स सुलभ इंटरनेशनल की ओर से रंजीत कुमार ने महाप्रबंधक प्रभारी (टाउनशिप) सुब्रत प्रहराज, और महाप्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग) संजय कुमार, की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस शौचालय की सुविधा का उपयोग बोरिया गेट से आने-जाने वाले भारी वाहनों के चालकों और सहायकों द्वारा किया जाएगा। इस विश्राम स्थल में पीने के पानी, धोने, नहाने और शौचालय की सुविधा है। इस प्रकार यह भिलाई टाउनशिप में गुणवत्ता और परिवेश के मामले में नवीनतम मानकों के साथ आने वाली अनूठी सुविधा में से एक है। यह विश्राम सुविधा 24×7 सभी के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी। यह सुविधा अब पूर्णरूपेण तैयार हो चुकी है और सोमवार 14 नवंबर से जनता के उपयोग के लिए प्रारंभ कर दी गई है।

सुरक्षा गार्ड तीनों पालियों में उपलब्ध रहेंगे और हर कुछ घंटों में इसकी सफाई की जाएगी। शौचालय ब्लॉक के साथ विश्राम सुविधा का ओ एंड एम (संचालन और रखरखाव) मैसर्स सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भुगतान और उपयोग के आधार पर किया जाएगा। शौचालय और स्नानागार की सुविधा के लिए उपयोगकर्ताओं से 5 रुपये शुल्क लिया जाएगा, जबकि मूत्रालय उपयोग और विश्राम की सुविधा मुफ्त उपलब्ध होगी। 03 साल के लिए एमओयू किया गया है और इस अवधि के दौरान उपयोगकर्ता को स्वच्छ और अबाधित पानी उपलब्ध कराने के साथ ही स्नान और मूत्रालय की सुविधा प्रदान की जाएगी। विश्रामालय और शौचालय की सुविधा और परिसर की सफाई के लिए आवश्यक सामग्री सभी उपकरण/मशीनरी, सफाई रसायन, डिटर्जेंट आदि की व्यवस्था मैसर्स सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया गया है।

शौचालय परिसर चौबीसों घंटे एवं सातों दिन खुला रहेगा। बीएसपी ओ एंड एम(संचालन और रखरखाव) के लिए मैसर्स सुलभ इंटरनेशनल को कोई शुल्क नहीं देगी। विदित हो कि सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन 1970 में स्थापित एक गैर-लाभकारी स्वैच्छिक सामाजिक संगठन के रूप में की गई थी। यह मैला ढोने वालों की मुक्ति की गांधीवादी विचारधारा को समर्पित है।

सुलभ अस्पृश्यता को दूर करने और मैला ढोने वालों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के लिए काम कर रहा है। सुलभ को लागत प्रभावी स्वच्छता, मैला ढोने वालों की मुक्ति, समाज के सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों के विकास के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए जाना जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर और मलिन बस्तियों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और रखरखाव भुगतान और उपयोग के आधार पर स्वच्छता के क्षेत्र में सुलभ का प्रयास एक मील का पत्थर साबित हुआ है। अब तक इसने भारत में ऐसे 9000 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया है साथ ही इसका रख-रखाव भी कर रहा है और पूरे देश में 200 बायोगैस संयंत्रों का निर्माण किया है। अब सुलभ शौचालय 36 रेलवे स्टेशनों सहित सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर देखे जा सकते हैं जिनका प्रतिदिन लगभग 20 मिलियन लोग उपयोग करते हैं।

सार्वजनिक सेवा के अपने 50 वर्षों में सुलभ इंटरनेशनल ने काम किया है सभी के लिए समान स्वच्छता और स्वच्छता प्राप्त करना हो चुका है खुले में शौच को समाप्त करने पर ध्यान देने के साथ भारत सरकार के प्रमुख स्वच्छ भारत अभियान में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसने 1.5 मिलियन से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण किया है और इसे 2016 के लिए गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले भी बीएसपी टाउनशिप अपने सीएसआर के तहत आसपास के गांवों में शौचालय ब्लॉक का निर्माण कराती रही है। ऐसे 160 से अधिक शौचालयों का निर्माण कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया है।

हाल ही में बीएसपी ने गांव धौराभाटा/महाकाकला/पटोरा स्कूल में लड़कों के शौचालय के लिए ऐसे चार शौचालय ब्लॉक सौंपे हैं। इसके अतिरिक्त धौराभाटा/महाकाकला गांव के स्कूलों में बीएसपी ने लड़कियों के लिए शौचालय का निर्माण कराया है। सेलूद/धौराभाटा/महाकाखुर्द गांव में पुरुषों व महिलाओं के लिए 4 सीटर सुलभ शौचालय उपलब्ध कराया है।

इस अवसर पर एस वी नंदनवार ने बताया कि बीएसपी अब मैसर्स सुलभ इंटरनेशनल को सार्वजनिक भवन में शौचालयों का ओ एंड एम देने पर विचार कर रही है। पहले चरण में मैसर्स सुलभ को सौंपने के लिए प्लांट के अंदर ऐसे 160 शौचालयों की पहचान की गई है। यह बीएसपी के कर्मचारियों और मुख्य रूप से संयंत्र के अंदर काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए बहुत मददगार होगा। बीएसपी, भिलाई टाउनशिप में विभिन्न स्थानों पर प्लांट के अंदर दस शौचालय ब्लॉक और विभिन्न स्थानों पर दस शौचालय ब्लॉक बनाने के लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया में है।


scroll to top